Banswara News: गंदगी से तंग आकर महिलाएं बैठीं धरने पर, एसडीएम से कहा- पहले करो समाधान फिर होगा धरना खत्म
धरने पर बैठी महिलाओं का कहना है कि उनके घरों के बाहर भरे रहने वाले गंदे पानी से तंग आकर हम महिलाओं ने यह मोर्चा खोला है। प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष कई बार गुहार लगाई लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया।

उदयपुर, संवाद सूत्र। बांसवाड़ा जिले के घाटोल कस्बे में मोहल्ले की समस्या को लेकर महिलाएं उपखंड अधिकारी के कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गईं। यह पहला मौका है, जब महिलाओं ने किसी मामले को लेकर इस तरह आंदोलन शुरू किया। उन्होंने यहां तक कहा कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वह जिम्मेदारों को चूडियां तथा जूतों की मालाएं पहनाने से पीछे नहीं हटेंगी।
धरने पर बैठी महिलाओं का कहना है कि उनके घरों के बाहर भरे रहने वाले गंदे पानी से तंग आकर हम महिलाओं ने यह मोर्चा खोला है। प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष कई बार गुहार लगाई लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया। अंत में सोमवार को उप खंड अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना शुरू करना पड़ा। नाराज महिलाओं का कहना है कि इसके बावजूद उनकी समस्या का हल नहीं निकला गया तो जिम्मेदार अधिकारियों को चूड़ियां पहनाने और जरूरत पड़ने पर जूतों की माला पहनाने से वह पीछे नहीं हटेंगी।
आंदोलन कर रही महिलाओं ने कहा कि घर के बाहर गंदा पानी भरा होने से दुर्गन्ध के साथ मच्छरों से भी परेशानी हो रही है। उन्होंने पहले प्रशासन को शिकायती प्रार्थना-पत्र देकर अल्टीमेटम दिया था लेकिन उनकी समस्या के समाधान को लेकर कोई कदम नहीं उठाए गए।
महिलाओं ने एसडीएम से कहा- पहले समाधान फिर होगा धरना खत्म
महिलाओं के धरने पर बैठने के बाद घाटोल एसडीएम विजयेश पण्ड्या ने तत्परता दिखाते हुए मोहल्लों में अधीनस्थ अधिकारी और कर्मचारियों को भेजकर समस्याओं को लेकर जनसुनवाई करने भेजा। उन्होंने तहसीलदार हाबूलाल मीणा, घाटोल विकास अधिकारी प्रभुलाल डामोर, नायब तहसीलदार प्रभुलाल डामोर, गिरदावर व पटवारी को साथ लेकर मौका भी देखा। बाद में महिलाओं को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान कराया जाएगा, किन्तु महिलाओं ने जब तक समाधान नहीं निकलता तब तक धरना जारी रखने का निर्णय लिया है।
इस मामले को लेकर घाटोल उपखंड अधिकारी विजयेश पंड्या का कहा है कि मौके पर तीन अलग-अलग स्थानों पर पाइपलाइन के माध्यम से पानी निकासी के लिए जगह चिन्हित की गई है। ग्राम पंचायत स्तर पर इसका प्रस्ताव तैयार हो रहा है। इसके बाद गली से मुख्य हाई वे तक पाइप लाइन के माध्यम से पानी निकासी का स्थायी समाधान किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।