Rajasthan: राजस्थान में 93 हजार पदों पर होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा रद
12 नवंबर को परीक्षा हुई। सभी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच दूसरी पारी की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया। 26 सवालों के जवाब इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए थे। पांच से छह लाख की रकम लेकर ये पर्च इंडटरनेट मीडिया के माध्यम से अभ्यर्थियों को बेचे गए थे।

जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में 93 हजार पदों पर होने वाली शिक्षकों की भर्ती को रद कर दिया गया है। सरकारी स्कूलों में रिक्त पदों पर गैस्ट फैकल्टी में ये शिक्षक लगाए जाने थे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने भर्ती परीक्षा रद करने का आदेश सोमवार को जारी किया । उधर प्रदेश में वनपाल भर्ती की पूरी परीक्षा की सवालों के घेरे में आ गई है। 2300 पदों पर हुई वनरक्षक भर्ती की परीक्षा साल 2020 में निकाली गई थी। 12 नवंबर को परीक्षा हुई। लेकिन सभी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच दूसरी पारी की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया। 100 में से 26 सवालों के जवाब इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए थे। पांच से छह लाख की रकम लेकर ये पर्च इंडटरनेट मीडिया के माध्यम से अभ्यर्थियों को बेचे गए थे।

जानकारी के अनुसार प्रश्न पत्र के 100 में से 62 सवालों के जवाब व्हाट्सअप पर पैसे देने वालों को भेजे गए थे। परीक्षा में दो लाख 11 हजार 174 परीक्षार्थी बैठे थे। प्रश्न पत्र लीक होने से नाराज अभ्यर्थियों ने सोमवार को प्रदेश की राजधानी जयपुर में प्रदर्शन कर राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड के कार्यालय का घेराव किया। राजसमंद के पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि प्रश्न पत्र रेलमगरा से लीक हुआ था।
Video: Rajasthan: Rajasthan की Female Teacher ने Female Student से शादी करने के लिए कराया Gender Change
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सहायक तकनीकी कर्मचारी दीपक शर्मा (30) को 100 में से 62 सवालों के जवाब व्हाट्सअप पर गंगापुर सिटी निवासी पवन सैनी से मिले थे। इसके लिए दीपक ने पवन को पांच लाख की रकम दी थी। खुद दीपक ने यह प्रश्न पत्र पांच से छह लाख की रकम लेकर अभ्यर्थियों को बेचे थे। इस मामले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है। दिल्ली से भरत चौधरी नाम के युवक को भी पकड़ा गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।