Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान में एक लाख पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश मिलेगा, प्रत्येक जिले में साइबर थाने होंगे स्थापित

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Sun, 13 Nov 2022 10:50 PM (IST)

    राजस्थान में एक लाख पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने की तैयारी है। प्रायोगिक तौर पर पहले कुछ पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दिया जाएगा। यह प्रयोग सफल रहने पर सभी पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दिया जाएगा। इस बारे में अधिकारिक निर्णय शीघ्र होने की उम्मीद है।

    Hero Image
    राजस्थान में एक लाख पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश मिलेगा। फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता,जयपुर। राजस्थान में एक लाख पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने की तैयारी है। प्रायोगिक तौर पर पहले कुछ पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दिया जाएगा। यह प्रयोग सफल रहने पर सभी पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दिया जाएगा। इस बारे में अधिकारिक निर्णय शीघ्र होने की उम्मीद है। प्रदेश के नये पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने पुलिसकर्मियों की सुविधाओ में बढ़ोतरी को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेतन बढ़ोंतरी पर की चर्चा

    मिश्रा का मानना है कि साप्ताहिक अवकाश दिए जाने से पुलिसकर्मी पहले से अधिक सही तरह से काम कर सकेंगे। उन पर मानसिक दबाव कम होगा, जिससे उनकी कार्यक्षमता बढ़ेगी। रात्रि ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को अगले दिन 25 घंटे आराम करने की अनुमति दी जाएगी। मिश्रा ने पुलिसकर्मियों के वेतनमान में बढ़ोतरी को लेकर वित्त और गृह विभाग के अधिकारियों के साथ प्रारंभिक दौर की चर्चा की है।

    स्वागत कक्ष से मिली है लोगों को राहत

    मिश्रा ने माना कि प्रदेश में अपराधों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन लोगों को राहत भी मिली है। पुलिस थानों में रिपोर्ट का पंजीकरण अनिवार्य करने से आम लोगों को परेशान नहीं होना पड़ता है। पुलिस थानों में स्वागत कक्ष बनाए जाने से आम लोगों को काफी राहत मिली है।

    रात्रिगस्त में सख्ती करने के निर्देश

    मिश्रा ने साइबर अपराधों में होती बढ़ोतरी को देखते हुए प्रदेश के सभी जिलों में साइबर अपराध की गतिविधियों के खिलाफ पुलिस थाने खोले जाने के निर्देश दिए हैं । साइबर पुलिस थानों में थाना अधिकारी पुलिस उप अधीक्षक के स्तर का अधिकारी लगाया जाएगा । मिश्रा ने जिला पुलिस अधीक्षकों को रात्रिगस्त में सख्ती करने के निर्देश दिए हैं।

    यह भी पढ़ें- विस्फोट से चार घंटे पहले ही गुजरी थी उदयपुर-अहमदाबाद ट्रेन, 13 दिन पहले ट्रैक का PM मोदी ने किया था उद्घाटन

    यह भी पढ़ें- उदयपुर की झील में एकसाथ कूदकर युगल ने किया सुसाइड, छह माह पहले हुआ था तलाक, साथ रहने को परिजन तैयार नहीं थे