Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उदयपुर की झील में एकसाथ कूदकर युगल ने किया सुसाइड, छह माह पहले हुआ था तलाक, साथ रहने को परिजन तैयार नहीं थे

    By Jagran NewsEdited By: Vijay Kumar
    Updated: Sun, 13 Nov 2022 07:57 PM (IST)

    आत्महत्या से पहले दोनों ने परिजनों को सूचित कर दिया था कि वह उनकी तलाश नहीं करें। दोनों के दुपहिया वाहन मोबाइल तथा जूते—चप्पल झील किनारे मिले हैं। टीम ने दोनों के शव झील से बाहर निकाल लिए। रविवार को युगल ने मिलकर योजना बनाई। शव परिजनों के किया हवाले।

    Hero Image
    पुलिस ने युगल के शवों को एमबी अस्पताल पहुंचाया और पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया।

    उदयपुर, संवाद सूत्र। शहर के समीप बड़ी स्थित झील में एक साथ कूदकर एक युगल ने आत्महत्या कर ली। दोनों का छह महीने पहले तलाक हो गया था, लेकिन दोनों साथ रहना चाहते थे किन्तु उनके परिवार वाले इसके लिए तैयार नहीं थे। इसके चलते दोनों डिप्रेशन में थे। आत्महत्या से पहले दोनों ने परिजनों को सूचित कर दिया था कि वह उनकी तलाश नहीं करें। दोनों के दुपहिया वाहन, मोबाइल तथा जूते—चप्पल झील किनारे मिले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम ने दोनों के शव झील से बाहर निकाल लिए

    घटना की सूचना पर नजदीकी नाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा पुलिस ने नागरिक सुरक्षा विभाग के गोताखोरों को बुलाकर शवों की तलाश शुरू करवाई। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम ने दोनों के शव झील से बाहर निकाल लिए। दोनों की पहचान उदयपुर शहर के सज्जन नगर 80 फीट रोड निवासी सलीम और नसरीन के रूप में हुई है।

    रविवार को युगल ने मिल कर योजना बनाई

    बताया गया कि दोनों का तलाक छह महीने पहले ही हुआ था लेकिन दोनों साथ ही रहना चाहते थे। किन्तु उनके परिजन नहीं चाहते थे कि वह साथ रहें और उनको साथ में देखना नहीं चाहते थे। रविवार को युगल ने मिलकर आत्महत्या की योजना बनाई और अपने—अपने दुपहिया वाहनों से उदयपुर शहर से लगभग आठ किलोमीटर दूर बड़ी गांव स्थित झील पर पहुंचे।

    पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के किया हवाले

    वहां दोनों एक—दूजे के हाथ पकड़े और एक साथ झील में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना से पहले उन्होंने अपने—अपने परिजनों से बात भी की थी और कहा कि वह अब उन्हें तलाशने की वह कोशिश नहीं करें। नाई थाना पुलिस ने युगल के शवों को एमबी अस्पताल पहुंचाया और पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उनके परिजनों के हवाले कर दिया।