Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान में अशोक गहलोत की अध्यक्षता में 23 जनवरी को होगी MoU साइनिंग सेरेमनी, 13000 रोजगार होंगे सृजित

    By Jagran NewsEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Fri, 20 Jan 2023 09:28 PM (IST)

    जयुपर में एमओयू साइनिंग सेरेमनी का आयोजन होने वाला है। इस समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे। समारोह में अक्षय ऊर्जा और पर्यटन क्षेत्र की 26 परियोजनाओं के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाएंगे जिसकी मदद से 13000 रोजगार सृजित होंगे।

    Hero Image
    राजस्थान में अशोक गहलोत की अध्यक्षता में 23 जनवरी को होगी MoU साइनिंग सेरेमनी

    जयपुर, जेएनएन। इन्वेस्ट राजस्थान कैम्पेन के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा लगभग 1.36 लाख करोड़ रुपये के निवेश के लिए 23 जनवरी को जयुपर में एमओयू साइनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जायेगा। समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे। समारोह में अक्षय ऊर्जा और पर्यटन क्षेत्र की 26 परियोजनाओं के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाएंगे, जिससे लगभग 13,000 प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समारोह में मौजूद रहेंगे कई नेता

    इस समारोह में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत, पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह और ऊर्जा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी भी उपस्थित रहेंगे। इसी बीच शकुंतला रावत ने बताया कि राज्य के विकास के लिए राज्य सरकार निवेशकों के साथ सस्टेनबल पार्टनरशिप बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इन्वेस्ट राजस्थान कैम्पेन हितधारकों के साथ सहयोग करने और किये गये वादों को पूरा करने में मदद कर रहा है।

    उद्योग एवं वाणिज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता ने बताया कि इन्वेस्ट समिट के प्रति उद्योग जगत ने उत्साहजनक रूझान प्रदर्शित किया है। यह एमओयू साइनिंग सेरेमनी हमारी प्रतिबद्धताओं को आगे ले जाने की दिशा में प्रभावी कदम साबित होगा। राज्य सरकार इस तरह की परियोजनाओं की स्थापना के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

    Rajasthan: 'अंगदान है महादान', CM गहलोत बोले- इसकी मदद से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को मिलता है जीवन

    गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा गत वर्षों में उद्योगों की स्थापना प्रक्रिया को आसान बनाने के उद्देश्य से वन स्टॉप शॉप पॉलिसी एवं सेक्टर स्पेसिफिक नीतियां जैसे एनआरआर पॉलिसी 2022, हस्तशिल्प नीति 2022, एमएसएमई नीति 2022, राजस्थान स्टार्ट-अप नीति 2022, राजस्थान फिल्म टूरिज्म प्रमोशन पॉलिसी 2022, राजस्थान टूरिज्म पॉलिसी 2020, राजस्थान कृषि व्यवसाय नीति 2019 इत्यादि शुरू की गई है।

    CONG v/s BJP: कांग्रेस नेता रामलाल जाट ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- आस्था के नाम पर लोगों को भड़का रही BJP

    राजस्थान विधि विश्वविद्यालय में प्रवेश में आरक्षण संबंधी अधिसूचना जारी, इन पांच श्रेणियों में मिलेगा लाभ