Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Udaipur G 20: जी 20 सम्मेलन के बाद भी कायम रखें उदयपुर की खूबसूरती व स्वच्छता

    By Jagran NewsEdited By: PRITI JHA
    Updated: Sun, 13 Nov 2022 05:00 PM (IST)

    झील विकास प्राधिकरण के पूर्व सदस्य तेज शंकर पालीवाल ने कहा कि सम्मेलन मे आने वाले देशी -विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए उदयपुर सज रहा है। ऐसे मे हम सभी नगर वासियो को भी नगर की स्वच्छता में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।

    Hero Image
    Udaipur G 20: जी 20 सम्मेलन के बाद भी कायम रखें उदयपुर की खूबसूरती व स्वच्छता

    उदयपुर, संवाद सूत्र। आगामी जी 20 सम्मेलन के लिए सज संवर रहे उदयपुर की खूबसूरती व स्वच्छता को भविष्य में भी बनाये रखना होगा। यह प्रशासन की सतत् इच्छाशक्ति व नागरिकों की सक्रिय भागीदारी के बिना संभव नहीं है।

    रविवार को आयोजित कार्यक्रम में झील संरक्षण समिति के डॉ अनिल मेहता ने कहा कि चौराहों, सड़कों, झीलों व बगीचों को सजाया संवारा जा रहा है। निगम व प्रन्यास यह प्रण करे कि सम्मेलन के पश्चात भी वे इसी तरह की स्वच्छता व सुंदरता बनाये रखेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर वासियो को नगर की स्वच्छता में अपनी भूमिका निभानी चाहिए

    झील विकास प्राधिकरण के पूर्व सदस्य तेज शंकर पालीवाल ने कहा कि सम्मेलन मे आने वाले देशी -विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए उदयपुर सज रहा है। ऐसे मे हम सभी नगर वासियो को भी नगर की स्वच्छता में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। हमें सार्वजनिक स्थलों पर कचरा विसर्जन की आदत को बदलना चाहिए तथा शहर को स्वच्छ रखना चाहिए। जी 20 सम्मेलन के लिए सज संवर रहे उदयपुर की खूबसूरती व स्वच्छता को भविष्य में भी बनाये रखना होगा।

    स्वच्छ झीलें ही स्वच्छ पेयजल की गारंटी है

    गांधी मानव कल्याण समिति के निदेशक नंद किशोर शर्मा ने कहा कि झीलों का जल हम सभी नगरवासियों का पेयजल है। स्वच्छ झीलें ही स्वच्छ पेयजल की गारंटी है। पीने के पानी की शुद्धता को बनाए रखने मे सभी को मिलकर कार्य करना होगा।

    नागरिक जिम्मेदारी सभी को निभानी होगी

    झील प्रेमी कुशल रावल व द्रुपद सिंह ने कहा कि लेकसिटी की झीलों में किसी भी प्रकार का कूड़ा, प्लास्टिक व अन्य कचरा विसर्जित नही करना चाहिए। यह नागरिक जिम्मेदारी सभी को निभानी होगी।

    इससे पूर्व पिछोला पर आयोजित श्रमदान में झील क्षेत्र से प्लास्टिक व कांच की बोतलें, पॉलीथीन की थैलियां , घरेलू कचरा व सड़ी -गली खाद्य सामग्री निकाली गई। श्रमदान में मोहनसिंह चौहान, राजेन्द्र सोनी, धारित्र मेहता इत्यादि ने भी सहभागिता की। 

    आतंकी साजिश की आशंकाः उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर विस्फोट के बाद मचा हड़कंप, ATS ने शुरू की जांच

    Rajasthan Crime: उदयपुर में गार्ड को बंधक बनाकर उखाड़ ले गए एटीएम, दस से बारह लाख रुपए होने का अनुमान