Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan Crime: उदयपुर में गार्ड को बंधक बनाकर उखाड़ ले गए एटीएम, दस से बारह लाख रुपये होने का अनुमान

    वारदात एटीएम पर लगे सीसीटीवी फुटेज से पता लगा है कि करीब 1230 बजे 7 से 8 बदमाश पिकअप गाडी से आए थे। उन्होंने वहां मौजूद गार्ड के साथ मारपीट करते हुए उसके दोनों हाथ और पैर बांध दिए। फिर एटीएम को उखाड़कर पिकअप में लाद लिया।

    By Jagran NewsEdited By: PRITI JHAUpdated: Sun, 13 Nov 2022 04:24 PM (IST)
    Hero Image
    Rajasthan Crime: उदयपुर में गार्ड को बंधक बनाकर उखाड़ ले गए एटीएम

    उदयपुर, संवाद सूत्र। यहां उदयपुर जिला मुख्यालय से बीस किलोमीटर दूर डबोक के मुख्य सड़क पर लगे एसबीआई के एटीएम को कुछ बदमाश उखाड़ कर ले गए। पिकअप से आए बदमाशों ने महज 25 मिनट में इस वारदात को अंजाम दिया और भाग निकले। वारदात से पहले उन्होंने एटीएम पर तैनात गार्ड को बंधक बनाया और बाद में उखाड़े एटीएम को पिकअप में लादकर चलते बने। उनके फरार होने के कुछ मिनट बाद गार्ड ने पुलिस तथा बैंक प्रबंधन को घटना की जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एटीएम पर लगे सीसीटीवी फुटेज से पता लगा है कि करीब 12:30 बजे 7 से 8 बदमाश पिकअप गाडी से आए थे। उन्होंने वहां मौजूद गार्ड के साथ मारपीट करते हुए उसके दोनों हाथ और पैर बांध दिए। फिर एटीएम को उखाड़कर पिकअप में लाद लिया। इस घटनाक्रम में लगभग 25 मिनट वह मौके पर थे लेकिन इस बीच किसी को इसका पता नहीं चला। जांच से यह भी पता चला है कि बदमाशों ने लूट करने से पहले एटीएम में लगा सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिया था।

    दस से बारह लाख की लूट की आशंका

    बैंक अधिकारियों ने बताया कि एटीएम में दस से बारह लाख रुपए होने का अनुमान है। इसके बाद एडीएम को उखाड़कर ले गए। एटीएम पर लगा सीसीटीवी कैमरा तोड़ने के अलावा बदमाशों ने आसपास भी तोड-फोड की गई थी। डबोक थानाधिकारी चेल सिंह का कहना है कि गार्ड की सूचना पर रात को ही वह घटनास्थल पर पहुंच गए थे। गार्ड से घटना की पूरी जानकारी ली। लुटेरों का का पता लगाने के लिए हमने चार टीमों का गठन कर दिया जो जांच कर रहे है। आसपास जगहों की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। प्रत्यदर्शियों से बात करके पता लगाया जा रहा है।