Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकी साजिश की आशंकाः उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर विस्फोट के बाद मचा हड़कंप, ATS ने शुरू की जांच

    इमरजेंसी रेस्पोन्स टीम मौके पर विस्फोट होने से चार घंटे पहले ही गुजरी थी उदयपुर-अहमदाबाद यात्री गाड़ी मौके पर टूटी मिली पटरी नट-बोल्ट गायब उदयपुर में पहली वारदात हैजब बदमाशों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया। रात में विस्फोट की आवाज सुनने के बाद रेलवे पुलिस को सूचना।

    By Jagran NewsEdited By: PRITI JHAUpdated: Sun, 13 Nov 2022 04:03 PM (IST)
    Hero Image
    उदयपुर में रेलवे का ओड़ा पुल जिसे बदमाशों ने उड़ाने की कोशिश की, मौके पर पहुंची एटीएस तथा ईआरटी टीम।

    उदयपुर, संवाद सूत्र। तेरह दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटित उदयपुर-अहमदाबाद ब्रॉड गेज रेलवे लाइन को विस्फोटक के जरिए उड़ाने की खतरनाक साजिश रची गई है। बदमाशों ने उदयपुर जिले में केवड़ा जंगल के आगे ओड़ा पुल को उड़ाने का प्रयास किया। विस्फोट से रेलवे की पटरी पर क्रेक आ गए तथा कुछ हिस्सा टूटकर अलग हो गया। मौके पर बारूद भी मिला है। घटना की जांच के लिए एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) की टीम पहुुंच चुकी है। जो इस घटना को आतंकी साजिश के एंगल से जांच कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात विस्फोट की आवाज सुनी

    बताया गया कि ग्रामीणों ने शनिवार रात विस्फोट की आवाज सुनी थी। रविवार सुबह जब कुछ ग्रामीण ओड़ा पुल से गुजर रहे थे, तब उन्होंने हालात देखकर पुलिस को सूचित किया था। जानकारी मिलते ही उदयपुर के संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, उदयपुर जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, पूलिस अधीक्षक विकास शर्मा, रेलवे के ऐरिया मैनेजर बदरी प्रसाद सहित कई आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

    घटनास्थल पर एटीएस के जांच दल के अलावा इआरटी मौजूद

    जानकारी हो कि रेलवे उदयपुर-अहमदाबाद के बीच चलने वाली दोनों यात्री गाड़ियों को रद्द कर दिया है। रविवार रात तक ट्रेक की मरम्मत पूरी हो जाएगी तो सोमवार को दोनों यात्री ट्रेनों को चलाया जा सकेगा। इस बीच रविवार को उदयपुर आने वाली ट्रेन को डूंगरपुर स्टेशन पर ही रोक दिया गया हैं तथा रेलवे ने उदयपुर आने वाले यात्रियों को पहुंचाने के लिए बसों की सेवा ली है। घटनास्थल पर एटीएस के जांच दल के अलावा ईआरटी-इमरजेंसी रेस्पोन्स टीम (इआरटी), रेलवे पुलिस, जिला पुलिस के जवान मौजूद हैं। ग्रामीणों से घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है।

    उदयपुर-अहमदाबाद के बीच चलने वाली दोनों ट्रेनें रद्द

    रेलवे के क्षेत्रीय अधिकारी बदरी प्रसाद ने कहा कि पटरियों में दरार आने से उन्हें अब बदला जाएगा। पूरी जांच के बाद इस लाइन पर रेल का संचालन फिर शुरू होगा। फिलहाल रविवार को आने-जाने वाली उदयपुर-अहमदाबाद यात्री ट्रेन तथा अहमदाबाद से आने वाली ट्रेन का संचालन रोक दिया गया है। ट्रेक की मरम्मत तथा जांच के बाद हो सकता है कि सोमवार रात तक फिर से इस लाइन पर आवागमन शुरू कर दिया जाए। इधर, उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक सोमवार को दोनों ट्रेनों का संचालन अहमदाबाद से डूंगरपुर तक होगा। फिलहाल डूंगरपुर से उदयपुर के बीच ट्रेनों का संचालन नहीं हो पाएगा।

    घटना के चार घंटे पहले ही गुजरी थी ट्रेन

    उदयपुर से लगभग तीस किलोमीटर आगे ओड़ा स्थित पुल पर विस्फोट कर ट्रेक को उड़ाने की कोशिश की गई है, वहां से चार घंटे पहले ही उदयपुर से अहमदाबाद चलने वाली यात्री ट्रेन निकली थी।

    उदयपुर से लगभग तीस किलोमीटर आगे ओड़ा स्थित पुल पर विस्फोट कर ट्रेक को उड़ाने की कोशिश की गई है, वहां से चार घंटे पहले ही उदयपुर से अहमदाबाद चलने वाली यात्री ट्रेन निकली थी।