Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Khatushyam Temple: राजस्थान के प्रमुख धार्मिक स्थल खाटूश्याम मंदिर आगामी आदेश तक बंद किया गया

    मंदिर में प्रतिदिन 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन करते हैं। शनिवार और रविवार को अवकाश के दिन यह संख्या ज्यादा रहती है। पिछले दिनों देवउठनी एकादशी पर खाटूश्याम बाबा के जन्मदिन के मौके पर करीब दस लाख लोगों ने दर्शन किए थे।

    By Jagran NewsEdited By: PRITI JHAUpdated: Mon, 14 Nov 2022 03:02 PM (IST)
    Hero Image
    Khatushyam Temple: राजस्थान के प्रमुख धार्मिक स्थल खाटूश्याम मंदिर आगामी आदेश तक बंद किया गया

    जयपुर, जागरण संवाददाता। राजस्थान के सीकर जिले में स्थित देश के प्रमुख धार्मिक स्थल [Khatushyam Temple] खाटूश्याम मंदिर रविवार रात दस बजे से अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। मालूम हो कि मंदिर में प्रतिदिन 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन करते हैं। मंदिर कमेटी के अनुसार अब मंदिर में पूजा होगी लेकिन भक्त दर्शन नहीं कर सकेंगे। फाल्गुन मेले से पहले मंदिर में व्यवस्थाएं बढ़ाईं जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले आदेश तक बंद

    मंदिर कमेटी के अध्यक्ष शंभुसिंह ने बताया कि भक्तों की सुविधाओ में बढ़ोतरी के लिए निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं। इस कारण मंदिर भक्तों के लिए अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। मंदिर और कस्बे में व्यवस्थाओं का विस्तार करने के लिए जिला कलक्टर अमित यादव और पुलिस अधीक्षक के साथ हुई बैठक के बाद मंदिर कमेटी ने यह निर्णय लिया है। मंदिर कमेटी के अनुसार अब मंदिर में पूजा होगी लेकिन भक्त दर्शन नहीं कर सकेंगे। फाल्गुन मेले से पहले मंदिर में व्यवस्थाएं बढ़ाईं जाएंगी।

    मंदिर में प्रतिदिन 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन करते

    उल्लेखनीय है कि मंदिर में प्रतिदिन 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन करते हैं। शनिवार और रविवार को अवकाश के दिन यह संख्या ज्यादा रहती है। पिछले दिनों देवउठनी एकादशी पर खाटूश्याम बाबा के जन्मदिन के मौके पर करीब दस लाख लोगों ने दर्शन किए थे।

    भगदड़ के कारण तीन महिलाओं की मौत

    इस साल आठ अगस्त को खाटूश्याम मंदिर में हुई भगदड़ के कारण तीन महिलाओं की मौत हो गई थी। उसके बाद यहां व्यवस्थाओं में बदलाव करने का निर्णय लिया गया है। 

    Rajasthan Politics: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोले- भाजपा नेताओं का चाल और चरित्र बिगड़ चुका

    राहुल की भारत जोड़ो यात्रा से पूर्व सक्रिय हुए पायलट समर्थक, CM का फैसला करने की मांग, आलाकमान की बढ़ी चिंता

    रेलवे ट्रैक उड़ाने की साजिश : पुलिस ने UAPA के तहत दर्ज की FIR, आतंकी घटना से इनकार नहीं