Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल की भारत जोड़ो यात्रा से पूर्व सक्रिय हुए पायलट समर्थक, CM का फैसला करने की मांग, आलाकमान की बढ़ी चिंता

    राहुल की यात्रा राजस्थान में झालावाड़ जिले से प्रवेश करेगी। वहां से कोटा बूंदी दौसा होते हुए अलवर से हरियाणा में प्रवेश करेगी। इन पांचों जिलो के नेताओं ने पायलट को सीएम बनाने की मांग की है। इन नेताओं ने कहा कि यात्रा से पूर्व पायलट को सीएम बनाया जाए।

    By Jagran NewsEdited By: PRITI JHAUpdated: Mon, 14 Nov 2022 02:20 PM (IST)
    Hero Image
    राहुल की भारत जोड़ो यात्रा से पूर्व सक्रिय हुए पायलट समर्थक, CM का फैसला करने की मांग,आलाकमान की बढ़ी चिंता

    जयपुर, नरेन्द्र शर्मा। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में अगले महीने के पहले सप्ताह में प्रवेश करेगी। लेकिन राहुल की यात्रा से पहले ही प्रदेश में एक बार फिर सत्ता संघर्ष प्रारंभ हो गया है। जिन पांच जिलों से राहुल की यात्रा गुजरेगी वहां के कांग्रेसियों ने आलाकमान से प्रदेश में व्याप्त अनिश्चितता समाप्त करने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन कांग्रेसियों ने आलाकमान से पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है। वहीं, राहुल की यात्रा से पायलट और उनके समर्थकों को दूर रखने को लेकर सीएम अशोक गहलोत का खेमा सक्रिय हो गया है।

    गहलोत ने राहुल की यात्रा की कमान अपने विश्वस्त कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, खानमंत्री प्रमोद जैन भाया, राजस्व मंत्री रामलाल जाट एवं राज्य पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ को सौंपी है। राठौड़ को पार्टी नेतृत्व ने पिछले महीने कारण बताओ नोटिस जारी किया था जिसका उन्होंने जवाब दिया।

    राठौड़ ने तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर पर्यवेक्षक बनकर आए मौजूदा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व महासचिव अजय माकन द्वारा बुलाई गई विधायक दल की बैठक के समानांतर विधायकों की बैठक बुलाई थी। समानांतर बुलाई गई गहलोत समर्थक विधायकों की बैठक के आयोजकों में राठौड़ के साथ संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल एवं मुख्य सचेतक महेश जोशी भी थे। ऐसे में राठौड़ को राहुल की यात्रा की कमान सौंपे जाने का विरोध हो रहा है।

    भारत जोड़ो यात्रा से पूर्व खींचतान बढ़ते देख राष्ट्रीय संगठन महामंत्री के.सी.वेणुगोपाल गहलोत, पायलट सहित प्रमुख नेताओं से बातचीत करने में जुट गए हैं ।

    असमंजस खत्म करने की मांग

    राहुल की यात्रा राजस्थान में झालावाड़ जिले से प्रवेश करेगी। वहां से कोटा, बूंदी, दौसा होते हुए अलवर से हरियाणा में प्रवेश करेगी। इन पांचों जिलो के नेताओं ने पायलट को सीएम बनाने की मांग की है। इन नेताओं ने कहा कि यात्रा से पूर्व पायलट को सीएम बनाया जाए। झालावाड़, कोटा और बूंदी के नेताओं में शामिल पूर्व विधायक रामगोपाल बैरवा, पूर्व विधायक कैलाश मीणा, विधानसभा चुनाव में खानपुर सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे मुबारिक मंसूरी, कोटा देहात जिला कांग्रेस की अध्यक्ष सरोज मीणा सहित कई नेताओं ने बैठक कर कहा कि लंबित विषय पर जल्द फैसला होना चाहिए। ज्यादा विलंब होने पर यात्रा व पार्टी पर विपरित असर पड़ेगा।

    वहीं, दौसा में कृषि विपणन राज्यमंत्री मुरारी लाल मीणा,विधायक जी.आर.खटाणा सहित कई नेता यात्रा से पहले सीएम का फैसला करने की मांग को लेकर सक्रिय हो गए हैं।

    गुढ़ा ने साथी मंत्री पर साधा निशाना

    नागरिक रक्षा राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा परिस्थितियों के कांग्रेसी हैं। हालात पक्ष में नहीं हो तो वे कांग्रेस में नहीं रहते हैं। 2008में टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस छोड़ गए थे। पायलट को सीएम बनाने पर जोर देते हुए गुढ़ा ने कहा कि प्रदेश में मोहन लाल सुखाड़िया 37, असम में प्रफुल्ल कुमार महंत 32 और महाराष्ट्र में 36 साल की उम्र में सीएम बन गए थे। ऐसे में पायलट को भी सीएम बनाया जाना चाहिए। दरअसल, मीणा ने पिछले दिनों गुढ़ा को लेकर कहा था कि उन्हें कांग्रेस में नहीं रहना इसलिए बयानबाजी कर रहे हैं। 

    Rajasthan: भीलवाड़ा की मंडी में हम्माली करने वाला मजदूर का बेटा मोहसीन पहुंचा 'कौन बनेगा करोड़पति' में

    रेलवे ट्रैक उड़ाने की साजिश : पुलिस ने UAPA के तहत दर्ज की FIR, आतंकी घटना से इनकार नहीं