Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan News: 'किसी भी सीट से हारे तो इस्तीफा दूंगा...', राजस्थान के मंत्री ने कहा - पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है भाजपा

    Updated: Mon, 03 Jun 2024 07:29 PM (IST)

    कृषिमंत्री ने आगे कहा रोड़ शो के बाद पीएम ने मुझे दौसा धौलपुर-करौली अलवर जयपुर ग्रामीणटोंक-सवाईमाधोपुर एवं कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्रों का जिम्मा सौंपा था। पहले मैने कहा था कि दौसा में यदि पार्टी प्रत्याशी की हार होती है तो मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा। लेकिन अब यदि सात में से किसी एक भी सीट पर पार्टी प्रत्याशी की हार होती है तो मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा।

    Hero Image
    राजस्थान के कृषिमंत्री किरोड़ी लाल मीणा (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के कृषिमंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुझे सात लोकसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी थी। यदि इन सात में से एक भी सीट पर भाजपा प्रत्याशी की हार हुई तो मैं मंत्रीपद से इस्तीफा दे दूंगा। मीणा ने सोमवार को दौसा में मीडिया से बात करते हुए कहा कि 12 अप्रैल को पीएम मोदी ने दौसा में रोड़ शो किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृषिमंत्री ने आगे कहा, रोड़ शो के बाद पीएम ने मुझे दौसा, धौलपुर-करौली, अलवर, जयपुर ग्रामीण,टोंक-सवाईमाधोपुर एवं कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्रों का जिम्मा सौंपा था। पहले मैने कहा था कि दौसा में यदि पार्टी प्रत्याशी की हार होती है तो मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा। लेकिन अब यदि सात में से किसी एक भी सीट पर पार्टी प्रत्याशी की हार होती है तो मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा। मीणा ने कहा,मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है।

    यह भी पढ़ें- Kota Lok Sabha Chunav Result 2024: क्या इस बार भी जीत दोहराएंगे ओम बिरला या कांग्रेस मारेगी बाजी?

    यह भी पढ़ें- Bikaner Lok Sabha Chunav Result 2024: क्या इस बार भी अर्जुन मेघवाल की आंधी में उड़ जाएंगे कांग्रेस उम्मीदवार?

    comedy show banner
    comedy show banner