Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: पूर्व MLA देवेंद्र कटारा AAP में शामिल, विनय मिश्रा बोले- कांग्रेस-भाजपा के नेता हमारे संपर्क में

    By Jagran NewsEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Sat, 18 Feb 2023 09:32 PM (IST)

    भाजपा के पूर्व विधायक देवेंद्र कटारा ने अपने समर्थकों के साथ शनिवार को आप की सदस्यता ग्रहण की। आप के प्रदेश प्रभारी और दिल्ली के विधायक विनय मिश्रा ने ...और पढ़ें

    Hero Image
    Rajasthan: पूर्व MLA देवेंद्र कटारा AAP में शामिल, विनय मिश्रा बोले- कांग्रेस-भाजपा के नेता हमारे संपर्क में

    जयपुर, जागरण संवाददाता। आप आदमी पार्टी (AAP) ने करीब नौ महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है। आप के प्रदेश प्रभारी और दिल्ली के विधायक विनय मिश्रा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को काफी अच्छी सफलता मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा के पूर्व विधायक देवेंद्र कटारा ने अपने समर्थकों के साथ शनिवार को आप की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान कटारा ने भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों पर जमकर निशाना साधा।

    देवेंद्र कटारा ने थामा AAP का दामन

    उन्होंने कहा कि वागड़ में भाजपा आदिवासियों को नक्सली बताती है, जबकि कांग्रेस सरकार युवाओं पर झूठे मुकदमे दर्ज करती है। इसलिए आज हमने दोनों ही राजनीतिक दलों को छोड़ आम आदमी पार्टी का दामन थामा है।

    कटारा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने देश में विकास की राजनीति की शुरुआत की है। ऐसे में हम चाहते हैं कि राजस्थान में भी दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर ईमानदारी से शासन चले। इस दौरान कटारा के साथ आदिवासी क्षेत्र से एक दर्जन से ज्यादा भाजपा, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी आम आदमी पार्टी ज्वाइन की।

    Gajendra Singh Shekhawat: केंद्रीय मंत्री शेखावत को मिली बड़ी राहत, आवाज के नमूने लेने की अर्जी खारिज

    'कांग्रेस-भाजपा के नेता हमारे संपर्क में'

    बता दें कि कटारा 2013 से 2018 तक डूंगरपुर से बीजेपी के विधायक रहे हैं। विनय मिश्रा ने कहा कि यह तो सिर्फ शुरुआत है। राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दलों के नेता हमारे संपर्क में है।

    राजस्थान में हाई-प्रोफाइल लोगों की तस्वीरें लगाकर ठगी करने वाले 2 व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    राजस्थान विधानसभा में मंत्री और विधायक ने सुनाई हनुमान चालीसा, भाजपा विधायक राठौड़ को मांगनी पड़ी माफी