Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cyclone Biporjoy: राजस्थान में भी दिख रहा बिपरजॉय का असर, पश्चिमी राजस्थान में हो रही झमाझम बारिश

    By Versha SinghEdited By: Versha Singh
    Updated: Sat, 17 Jun 2023 10:52 AM (IST)

    बिपरजॉय ने गुरुवार की रात तटीय गुजरात में दस्तक दी थी। जिसके कारण तेज हवाएं और भारी बारिश हुई। इस दौरान गुजरात में दो लोगों की मृत्यु भी हुई है। वहीं अब चक्रवात बिपरजॉय के कारण उदयपुर और बाड़मेर जिलों सहित राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई है।

    Hero Image
    राजस्थान में भी दिख रहा बिपरजॉय का असर

    उदयपुर (राजस्थान), एजेंसी। चक्रवात बिपरजॉय ने गुरुवार की रात तटीय गुजरात में दस्तक दी थी। जिसके कारण तेज हवाएं और भारी बारिश हुई। इस दौरान गुजरात में दो लोगों की मृत्यु भी हुई है। वहीं, अब चक्रवात बिपरजॉय के कारण उदयपुर और बाड़मेर जिलों सहित राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवात बिपरजॉय 16 जून को दक्षिण-पश्चिम राजस्थान से सटे दक्षिण-पूर्व पाकिस्तान और धोलावीरा से लगभग 100 किमी उत्तर-पूर्व में कच्छ के ऊपर एक 'डीप डिप्रेशन' में कमजोर हो गया और गुजरात में इसके लैंडफॉल के बाद राजस्थान की ओर चला गया। इसके अगले 12 घंटों में और कमजोर होकर 'दबाव' में बदलने की उम्मीद है।

    बिपरजॉय के चलते राजस्थान में कई जगह हो रही बारिश

    उदयपुर में बारिश और तेज हवाओं के बाद, एक वीडियो में एक इमारत की दूसरी मंजिल से कांच गिरते हुए दिखाया गया है और इमारत के नीचे खड़ी कुछ कारों को नुकसान पहुंचा है।

    चक्रवात बिपरजॉय के प्रभाव से, पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, सिरोही, उदयपुर, जालोर, जोधपुर जिलों में शनिवार सुबह भारी वर्षा हुई। इसके साथ ही 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं।

    पिछले 24 घंटों में, चक्रवात का सबसे अधिक प्रभाव जालौर, सिरोही और बाड़मेर में देखा गया क्योंकि इन जिलों में भारी वर्षा दर्ज की गई है।

    मौसम विभाग ने शनिवार के लिए बाड़मेर, जालौर, सिरोही और पाली के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है। बाड़मेर से गुजरने वाली 14 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। जबकि उदयपुर से दिल्ली और मुंबई की दो उड़ानें भी रद्द की गई हैं।

    पाकिस्तान में भी दिख रहा बिपरजॉय का असर

    पाकिस्तान सीमा से सटे बाड़मेर के 5 गांवों के 5,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। बिपरजॉय के असर से राज्य का ज्यादातर हिस्सा बादलों से ढक गया है।

    चूरू बीदासर में शुक्रवार रात 3 इंच बारिश दर्ज की गई, जबकि सिरोही के कई इलाकों में 62 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं।

    पिछले 24 घंटों में, बाड़मेर के सेडवा और सिरोही के माउंट आबू में 5-5 इंच की अधिकतम बारिश दर्ज की गई। जालौर जिले के सांचौर में शुक्रवार रात से रुक-रुक कर बारिश जारी रही, जिससे कई गांवों में बिजली गुल हो गई।

    बस और रेल सेवाएं हुई ठप

    चक्रवात के कारण बस और रेल सेवा पूरी तरह ठप हो गई है। चक्रवात बिपारजॉय शुक्रवार रात राजस्थान पहुंचा। लेकिन इसकी रफ्तार कम हो गई है। रविवार तक प्रदेश में इसका असर रहेगा। इससे पहले शुक्रवार को जालोर, बाड़मेर, जोधपुर में बारिश हुई, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ आ गई। जगह-जगह पेड़ और बिजली के खंभे भी उखड़ गए।

    पाली की फैक्ट्रियां दो दिन से बंद हैं। जोधपुर में शनिवार को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है।

    इसे देखते हुए जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने जिले के सभी शैक्षणिक संस्थान, कोचिंग संस्थान, जिम, पर्यटन स्थल और समर कैंप बंद रखने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को जोधपुर में कुछ स्थानों पर 100 मिमी बारिश होने का अनुमान है।