Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan News: बिल कलेक्शन में गड़बड़ी पाए जाने पर निगम प्रशासन ने सहायक लेखाधिकारी रवि शर्मा को किया निलंबित

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Wed, 28 Dec 2022 08:37 PM (IST)

    अजमेर विद्युत वितरण निगम ने बिल कलेक्शन में गड़बड़ी पाए जाने पर सख्ती से एक्शन लिया है। निगम ने बिल करेक्शन में गड़बड़ी मिलने पर पुष्कर उपखंड में कार्यरत सहायक लेखाधिकारी (द्धितीय) रवि शर्मा को निलंबित कर दिया है।

    Hero Image
    Rajasthan News: बिल कलेक्शन में गड़बड़ी पाए जाने पर निगम प्रशासन ने सहायक लेखाधिकारी रवि शर्मा को किया निलंबित

    राजस्थान, जयपुर: अजमेर विद्युत वितरण निगम ने बिल कलेक्शन में गड़बड़ी पाए जाने पर सख्ती से एक्शन लिया है। निगम ने बिल करेक्शन में गड़बड़ी मिलने पर पुष्कर उपखंड में कार्यरत सहायक लेखाधिकारी (द्धितीय) रवि शर्मा को निलंबित कर दिया है। निलंबन काल में सहायक लेखाधिकारी रवि शर्मा का मुख्यालय भीलवाड़ा रहेगा। डिस्कॉम ने अधिक बिल करेक्शन के मामलों पर भी सम्बंधित कार्यालय के ऑडिट का निर्णय लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहायक लेखाधिकारी रवि शर्मा निलंबित

    अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सचिव प्रशासन एन. एल.राठी ने बताया कि प्रबंध निदेशक एन. एस. निर्वाण के निर्देश पर यह कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि रवि शर्मा के विरुद्ध बिल कलेक्शन में गड़बड़झाले की लगातार शिकायत मिली थी। इस पर निगम प्रशासन ने रवि शर्मा के विरुद्ध जांच शुरू की। जांच में रवि शर्मा की बिल कलेक्शन में जान बूझकर की गई गलतियां सामने आयी। इस पर निगम प्रशासन ने अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए सहायक लेखाधिकारी रवि शर्मा को निलंबित कर दिया है।

    बिल करेक्शन में गड़बड़ी पर कार्रवाई

    प्रबंध निदेशक निर्वाण ने अब सभी उपखंड कार्यालयों से बिल कलेक्शन का आंकड़ा मंगाया है। किसी भी उपखंड में अगर गड़बड़ी की आशंका होगी तो वहा उसकी विस्तृत ऑडिट कराई जाएगी। ऑडिट में अगर कोई भी कर्मचारी दोषी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध निगम नियमानुसार इसी तरह की अनुशासनात्मक कार्यवाही आगे भी करेगा।

    यह भी पढ़ें: राजस्थान पेपरलीक कांड पर गहलोत के मंत्री अपने ही सरकार पर बरसे, कहा, 'ऐसी विफलता से सत्ता में वापसी मुश्किल'

    यह भी पढ़ें : Rajasthan News: राजस्थान में ठंड बरपा रही कहर, चूरू में 0.5 डिग्री सेल्सियस तक गिरा पारा

    comedy show banner
    comedy show banner