Move to Jagran APP

Rajasthan News: राजस्थान में ठंड बरपा रही कहर, चूरू में 0.5 डिग्री सेल्सियस तक गिरा पारा

Rajasthan News मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आ रही है। आंकड़ों की मानें तो चुरू में आज (मंगलवार) 27 दिसंबर की सुबह न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू में भी पारा गिरा हुआ है।

By AgencyEdited By: Nidhi AvinashPublished: Tue, 27 Dec 2022 10:20 AM (IST)Updated: Tue, 27 Dec 2022 10:20 AM (IST)
Rajasthan News: राजस्थान में ठंड बरपा रही कहर, चूरू में 0.5 डिग्री सेल्सियस तक गिरा पारा

राजस्थान, एजेंसी। Rajasthan Weather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी शुरू हो चुकी है। सूखे प्रदेश राजस्थान में तापमान शून्य पर पहुंच गया है और बर्फ तक जमने लगी है। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आ रही है।

loksabha election banner

आंकड़ों की मानें तो चुरू में आज (मंगलवार), 27 दिसंबर की सुबह न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। बता दें कि 26 दिसंबर को चूरू में न्यूनतम तापमान 0 डिग्री सेल्सियस था। ठंडी हवा से ठिठुरन बढ़ गई है, जिसको देखते हुए लोगों को सचेत रहने की जरूरत है। राजस्थान के कई इलाकों में तापमान पांच डिग्री से भी नीचे दर्ज किया गया है। आइएमडी के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पडे़गी।

माउंट आबू का क्या है हाल?

राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू (Mount Abu)में भी पारा गिरा हुआ है। तापमान गिरने से वाहनों के शीशे से लेकर हर जगह पर बर्फ की परत जम गई है। बता दें कि आने वाले दिनों में राजस्थान में ठंड के और बढ़ने के आसार हैं।

Rajasthan Weather: जारी है सर्दी का सितम, चूरू में पारा 0°C तो Mount Abu में गाड़ियों पर जमी बर्फ की परत

आने वाले दिनों के मौसम का हाल

मौसम विभाग जयपुर केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले दिनों ठंड बढ़ेगी। इतना ही नहीं नया पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय होगा, इससे उत्तरी हवाएं मैदानी इलाकों में पहुंचने लगेगी और तापमान में गिरावट होगी। नए साल के जश्न में सर्दी का खलल पड़ सकता है। शीतलहर और कोहरे का व्यापक प्रभाव देखने को मिलेगा।

ANI ने जारी की वीडियो

समाचार एजेंसी एएनआइ ने बर्फ से ढकी एक कार की वीडियो शेयर की है, जिसमें देखा जा सकता है कि ड्राइवर कार से ढकी बर्फ को हटा रहा है। बता दें कि ठंड इतनी तेज है कि यहां के पेड़-पौधे तक बर्फ से जम गए है।

राजस्थान पेपर लीक मामले में पुलिस का एक्शन, अब तक 55 आरोपी गिरफ्तार; मास्टरमाइंड भी चढ़ा हत्थे

Rajasthan: आठ साल के बच्चे के साथ पानी की टंकी पर चढ़ी महिला, पुलिस से लगाई न्याय की गुहार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.