चीन के मुददे पर कांग्रेस ने केंद्र को घेरा, पवन खेडा का बयान, 'सरकार चाहती है विपक्ष और मीडिया आंख बंद कर ले'
अरुणाचल प्रदेश में चीन के साथ ताजा विवाद के मामले को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरा है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने इस मुद्दे पर केंद्र सरका ...और पढ़ें

राजस्थान, दौसा: अरुणाचल प्रदेश में चीन के साथ ताजा विवाद के मामले को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरा है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार पर बहस करने से बचने का आरोप लगाया है। उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसी कौन सी मजबूरी है कि प्रधानमंत्री मोदी चीन के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोल पा रहे हैं। खेड़ा ने कहा, 'केंद्र सरकार चाहती है कि चीन के मुददे पर विपक्ष और मीडिया आंख बंद कर के बैठ जाए। इस मुददे पर हम आंख मूंदकर नहीं बैठ सकते हैं'।
पवन खेड़ा ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि 'प्रधानमंत्री का चीन के मुददे पर मुंह बंद रहता है। जब पीएम का मुंह खुलता है तो चीन को क्लीनचीट दे देते हैं। इसका खामियाजा आज तक भुगतना पड़ रहा है। चीन को समझ में आ गया कि भारत के पीएम अपनी छवि से ज्यादा किस को कुछ नहीं मानते हैं। उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी जब गुजरात के सीएम थे तो वहां के हर स्कूल में चीन की मंदाररिन भाषा पढ़ाना चाहते थे। चीन की कंपनियों के साथ 45 हजार करोड़ के करार किए गए । पीएम ने चीन के राष्ट्रपति से 18 बार मुलाकात की है'।
यह भी पढ़ें: 'गहलोत और पायलट जोड़ो यात्रा' लाई रंग, राहुल गांधी की कोशिश के बाद दोनों नेताओं में बातचीत हुई शुरू
भारत जोड़ो यात्रा के साथ दौसा पहुंचे खेड़ा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 'हम जब भारत जोड़ने की बात करते हैं तो सीमाओं पर भी कुछ खतरे हैं। विशेष रूप से अरुणाचल प्रदेश में, जो कुछ हो रहा है सरकार खुद भी आंख मूंद कर बैठी है और चाहती है कि मीडिया और विपक्ष भी आंख मूंद कर बैठ जाए'। खेडा ने कहा कि 'मीडिया भी अपनी आंख खुली रखे क्योंकि अगर हम सबने आंख मूंद ली तो सीमा पर बचने लायक कुछ होगा नहीं, कुछ रहेगा नहीं।' बता दें कि इस मुद्दे लेकर विपक्षी दलों ने संसद में भी कार्य बहिष्कार किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।