जयपुर: बाइक टकराने के बाद भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला, इलाके में सांप्रदायिक तनाव; फोर्स तैनात
पिटाई से बाइक सवार की मौत के बाद जयपुर के इलाके में सांप्रदायिक तनाव (Communal Tension Ramganj) फैल गया है। रामगंज और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं। तनाव को देखते हुए रामगंज सुभाष चौक और आसपास के इलाकों की दुकानें बंद कर दी गई हैं। मृतक के परिवार के सदस्य और वहां एकत्र स्थानीय लोग दूसरे पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

पीटीआई, जयपुर। राजस्थान के रामगंज और आसपास के इलाकों में शनिवार को सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया है। दरअसल, 29 सितंबर को सुभाष चौक पर दो मोटरसाइकिलों की टक्कर हो गई थी, जिसके बाद शुक्रवार देर रात उनमें से एक सवार लोगों के एक समूह ने दूसरे बाइक सवार इकबाल की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल इकबाल को एसएमएस अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।
मुस्लिम बहुल इलाकों में कई दुकानें बंद
मुस्लिम बहुल इलाकों में कई दुकानें बंद हो गई है और मृतक के परिवार के सदस्य और वहां एकत्र स्थानीय लोग दूसरे पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
अतिरिक्त बल तैनात
पुलिस ने कहा कि इलाके के आसपास अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं और तनाव कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं। तनाव को देखते हुए रामगंज, सुभाष चौक और आसपास के इलाकों की दुकानें बंद कर दी गई हैं।
इस खबर को अपडेट किया जा रहा है...
यह भी पढ़े: राजस्थान के धौलपुर में दर्दनाक हादसा, मोटरसाइकिल की ट्रक से टक्कर होने के बाद लगी आग, झुलसकर हुई मौत
यह भी पढ़े: Rajasthan: जयपुर में मिला महिला का अधजला शव, इलाके में फैली सनसनी; पुलिस को दुष्कर्म की आशंका
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।