Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयपुर: बाइक टकराने के बाद भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला, इलाके में सांप्रदायिक तनाव; फोर्स तैनात

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sat, 30 Sep 2023 02:21 PM (IST)

    पिटाई से बाइक सवार की मौत के बाद जयपुर के इलाके में सांप्रदायिक तनाव (Communal Tension Ramganj) फैल गया है। रामगंज और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं। तनाव को देखते हुए रामगंज सुभाष चौक और आसपास के इलाकों की दुकानें बंद कर दी गई हैं। मृतक के परिवार के सदस्य और वहां एकत्र स्थानीय लोग दूसरे पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

    Hero Image
    जयपुर में बाइक टकराने के बाद भीड़ ने युवक को मार डाला (Image: Jagran)

    पीटीआई, जयपुर। राजस्थान के रामगंज और आसपास के इलाकों में शनिवार को सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया है। दरअसल, 29 सितंबर को सुभाष चौक पर दो मोटरसाइकिलों की टक्कर हो गई थी, जिसके बाद शुक्रवार देर रात उनमें से एक सवार लोगों के एक समूह ने दूसरे बाइक सवार इकबाल की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल इकबाल को एसएमएस अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुस्लिम बहुल इलाकों में कई दुकानें बंद

    मुस्लिम बहुल इलाकों में कई दुकानें बंद हो गई है और मृतक के परिवार के सदस्य और वहां एकत्र स्थानीय लोग दूसरे पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। 

    अतिरिक्त बल तैनात

    पुलिस ने कहा कि इलाके के आसपास अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं और तनाव कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं। तनाव को देखते हुए रामगंज, सुभाष चौक और आसपास के इलाकों की दुकानें बंद कर दी गई हैं।

    इस खबर को अपडेट किया जा रहा है... 

    यह भी पढ़े: राजस्थान के धौलपुर में दर्दनाक हादसा, मोटरसाइकिल की ट्रक से टक्कर होने के बाद लगी आग, झुलसकर हुई मौत

    यह भी पढ़े: Rajasthan: जयपुर में मिला महिला का अधजला शव, इलाके में फैली सनसनी; पुलिस को दुष्कर्म की आशंका