Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान के धौलपुर में दर्दनाक हादसा, मोटरसाइकिल की ट्रक से टक्कर होने के बाद लगी आग, झुलसकर हुई मौत

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Sat, 30 Sep 2023 01:18 PM (IST)

    राजस्थान के धौलपुर में शनिवार तड़के भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां मोटरसाइकिल में सवार दो भाई की ट्रक से टक्कर होने के बाद मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मोटरसाइकिल की ट्रक से टक्कर होने के बाद आग लग गई जिससे एक भाई की झुलसकर मौत हो गई।वहीं दूसरे भाई के सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हुई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रख दिया है।

    Hero Image
    राजस्थान के धौलपुर में दर्दनाक हादसा (Image: Representative)

    पीटीआई, धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर में शनिवार (30 सिंतबर) की सुबह एक मोटरसाइकिल की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई, जिसके बाद उसमें आग लग गई। पुलिस ने बताया की मोटरसाइकिल में दो भाई सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि विजय और उसका भाई आकाश सुबह 4 बजे गंगापुर सिटी जाने के लिए अपने घर से निकले थे तभी बड़ी सदर थाना क्षेत्र में यह घटना घटी।

    एक भाई की झुलसकर मौत, दूसरे के सिर पर लगी थी चोट

    आकाश बाइक समेत ट्रक के नीचे फंस गया जिससे उसमें आग लग गई और जलकर उसकी मौत हो गई। वहीं, आकाश के भाई विजय कि सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मौत हुई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

    यह भी पढ़े: Udaipur: बैलों का ख्याल नहीं रखा तो गुस्साए चचेरे भाई ने कर दी थी छोटे भाई की हत्या, मुंबई से पकड़ा गया आरोपी

    उदयपुर के एक गांव में सड़क हादसा

    इससे पहले उदयपुर जिले के सेलाणा गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ था। यहां 25 सितंबर को एक बेकाबू कार पुलिया से नदी में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार दंपती की डूबने से मौत हो गई, जबकि उनका बेटा घायल हो गया है। घायल बेटे को ग्रामीणों ने एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

    इस दर्दनाक हादसे में बाघपुरा निवासी 61 वर्षीय महेन्द्र सिंह कोठारी और 52 वर्षीय उनकी पत्नी मंजू देवी की मौत हो गई। जबकि 22 वर्षीय पुत्र शैलेश कोठारी घायल हो गया। ग्रामीणों ने कार का शीशा तोड़कर घायल बेटे को बाहर निकाला और बचाने में कामयाब रहे। जबकि दंपती की डूबने से मौत हो गई थी।

    यह भी पढ़े: Rajasthan: जयपुर में मिला महिला का अधजला शव, इलाके में फैली सनसनी; पुलिस को दुष्कर्म की आशंका