Rajasthan News: झालवाड़ में सनसनीखेज वारदात, भाजपा नेता की दिनदहाड़े हत्या; जांच में जुटी पुलिस
राजस्थान के झालावाड़ में सोमवार सुबह अज्ञात बदमाशों ने भाजपा नेता सुरेंद्र मेवाड़ा की हत्या कर दी। मेवाड़ा पर धारदार हथियारों से हमला किया गया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना मंडावर गांव में हुई जहाँ वह अपने फार्म से घर लौट रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और हत्यारों की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान में झालावाड़ के मंडावर गांव में अज्ञात बदमाशों ने सोमवार सुबह भाजपा नेता सुरेंद्र मेवाड़ा की धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी और फरार हो गए। सुबह करीब सात बजे मेवाड़ा अपने फार्म से घर आ रहे थे कि रास्ते में अचानक उन पर बदमाशों ने हमला कर दिया।
मेवाड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंपा गया शव
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद मेवाड़ा का शव स्वजनों को सौंप दिया है। पुलिस की कई टीमें हत्यारोपितों की तलाश कर रही है। मेवाड़ा लंबे समय से भाजपा से जुड़े हुए थे और मंडावर क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती थी। वह भवन निर्माण सामग्री का कारोबार करते थे।
सभी एंगल से जांच कर रही पुलिस
पुलिस हत्याकांड का मुख्य कारण पुरानी रंजिश मानकर जांच कर रही है। मेवाड़ा का नाम झालावाड़ के चर्चित सत्तू चौधरी हत्याकांड से भी जुड़ा था। इसमें मेवाड़ा सहित छह आरोपितों को ट्रायल कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। बाद में हाई कोर्ट से सभी को जमानत मिल गई थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।