Kota News: ऑनलाइन गेमिंग की वजह से पति ने पत्नी संग किया सुसाइड; मौत से पहले साली को बताई थी खौफनाक सच्चाई
राजस्थान के कोटा जिले में ऑनलाइन गेम की लत से कर्ज में डूबे एक युवक और उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली। दोनों के शव सोमवार सुबह उनके घर में पंखे से लटके हुए पाए गए। मृतक की पहचान दीपक राठौर और राजेश राठौर के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पीटीआई, कोटा। राजस्थान के कोटा जिले में ऑनलाइन गेम की लत से फंसकर कर्जदार बने युवक ने अपने पत्नी के साथ मिलकर जीवन लीला समाप्त कर ली। सोमवार सुबह दोनों के शव घर के कमरे में पंखे से लटके मिले। मृतक की पहचान दीपक राठौर और उसकी पत्नी राजेश राठौर के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दंपती की 6 साल पहले हुई थी शादी
पुलिस उपाधीक्षक राजेश ढाका ने जानकारी दी कि सोमवार सुबह जब काफी देर तक दीपक के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो उसके बुजुर्ग पिता को चिंता हुई। पिता ने कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद पांच साल की पोती ने अंदर से दरवाजा खोला तो देखा कि बेटे-बहू की लाश पंखे से लटक रही थी।
मृतक युवक के पिता सत्यनारायण राठौर ने पुलिस को बताया कि दीपक की शादी 6 साल पहले हुई थी। उसकी एक बेटी है। बेटे-बहू के बीच अच्छा रिश्ता था। रविवार को खाना खाने के बाद सभी कमरे में सोने चले गए थे।
दीपक ने परिजनों को बताई थी कर्ज की बात
दरअसल, युवक ने सुसाइड करने से पहले अपनी पत्नी की बड़ी बहन को फोन पर बताया था कि ऑनलाइन गेम की वजह से उस पर 4 से 5 लाख रुपये का कर्जा है। ऐसे में अब उसके पास अपने जीवन खत्म करने के अलावा कोई रास्ता नहीं है। हालांकि, उसके परिजनों ने उसे समझाया था कि वो कोई गलत कदम न उठाए। पैसों का इंतजाम हो जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।