Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    भाई से 23 साल छोटी भाभी पर दिल हार बैठा देवर, दोनों में हो गया प्यार, फिर जो हुआ… किसी ने नहीं सोचा!

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 10:23 PM (IST)

    जैसलमेर में छोटे भाई ने भाभी के प्रेम में अपने बड़े भाई की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। मृतक का नाम हरदान राम था जिसकी पत्नी यशोदा का उसके छोटे भाई कलूराम के साथ अवैध संबंध था। विरोध करने पर कलूराम ने हरदान की हत्या कर दी और शव कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने यशोदा और कलूराम दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

    Hero Image
    जैसलमेर में भाभी के प्यार में छोटे भाई ने बड़े भाई को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी।(फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के जैसलमेर में भाभी के प्यार में छोटे भाई ने रविवार रात बड़े भाई की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और शव कुएं में फेंक कर फरार हो गया।

    सदर थाना अधिकारी बगडूराम ने बताया कि बड़े भाई की पत्नी देवर के साथ रहने लगी थी। दोनों भाइयों में इस बात को लेकर विवाद होता था।

    देवर-भाभी दोनों गिरफ्तार 

    रविवार को भी विवाद हुआ था। यह इतना बढ़ा कि छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी। सोमवार सुबह मामला दर्ज कर भाभी-देवर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    कुछ समय से कलूराम के साथ रह ही छथी यशोदा

    मृतक का नाम हरदान राम (उम्र लगभग 50 वर्ष) था, और वह जैसलमेर के सादर क्षेत्र के भैरवा गांव में रहता था।  पुलिस जांच में पता चला कि हरदान की पत्नी, 27 वर्षीय यशोदा, कुछ समय से उसके छोटे भाई कलूराम के साथ रह रही थी। दोनों के बीच अवैध संबंध थे, जिसका हरदान ने विरोध किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक, हरदान राम रविवार को बारमेर से जैसलमेर पहुंचा था। उसने अपनी पत्नी यशोदा और भाई कलूराम के साथ इस मुद्दे पर बातचीत की, जो जल्द ही तीखी बहस में बदल गई। इस दौरान यशोदा और कलूराम ने हरदान की पिटाई की और बाद में उसकी हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया।

    हरदान ने अपनी पहली पत्नी की मृत्यु के बाद यशोदा से दूसरी शादी की थी। लगभग एक साल पहले, उसका छोटा भाई कलूराम जैसलमेर आया और धीरे-धीरे उसका यशोदा के साथ अवैध संबंध स्थापित हो गया। हरदान के साथ किसी विवाद के बाद यशोदा ने कलूराम के साथ रहना शुरू कर दिया था।

    पुलिस ने इस मामले में यशोदा और कलूराम को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है ताकि हत्या के सटीक कारणों और परिस्थितियों का पता लगाया जा सके। सादर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें: Kota News: ऑनलाइन गेमिंग की वजह से पति ने पत्नी संग किया सुसाइड; मौत से पहले साली को बताई थी खौफनाक सच्चाई