Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान में मंत्रिमंडल का गठन नहीं हो पाने पर गहलोत ने उठाए BJP पर सवाल, बोले- जनता को मिली निराशा

    Updated: Mon, 25 Dec 2023 10:09 PM (IST)

    राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की नई भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।गहलोत ने कहा कि मीडिया के माध्यम से यह भी जानकारी में आया है कि ...और पढ़ें

    Hero Image
    राजस्थान में मंत्रिमंडल का गठन नहीं हो पाने पर गहलोत ने उठाए BJP पर सवाल (Image: ANI)

    जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की नई भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। गहलोत ने सोमवार को एक्स पर पोस्ट कर कहा कि जनता में अब निराशा व्याप्त होने लगी है, क्योंकि राजस्थान की जनता ने तीन दिसंबर को स्पष्ट जनादेश दिया, लेकिन 22 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक मंत्रिमंडल का गठन नहीं हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी विभाग असमंजस की स्थिति में हैं। जनता सोच रही है कि अपनी समस्याओं के समाधान के लिए किन मंत्रियों के पास जाएं। जल्द से जल्द मंत्रिमंडल का गठन होना चाहिए, जिससे सरकार का कामकाज सुचारू रूप से चल सके।

    गोविन्द सिंह डोटासरा ने भाजपा को घेरा

    गहलोत ने कहा कि मीडिया के माध्यम से यह भी जानकारी में आया है कि चिंरजीवी योजना में निजी अस्पतालों द्वारा इलाज नहीं किया जा रहा है। वर्तमान सरकार को हमारी सरकार की योजनाओं को लेकर भी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए, जिससे जनता को परेशानी न हो। कोई नई व्यवस्था लागू होने तक पूर्ववत व्यवस्था चालू रखनी चाहिए।

    उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा और निर्दलीय विधायक युनूस खान ने भी अब तक मंत्रिमंडल गठित नहीं होने को लेकर भाजपा सरकार को घेरा था। डोटासरा ने कहा था कि भाजपा के नेताओं में आपसी खींचतान के कारण मंत्रिमंडल गठित नहीं हो पा रहा है।

    कांग्रेस सरकार की योजनाएं बंद नहीं होंगी

    भजनलाल राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार में लागू की गई जनता से जुड़ी कोई योजना बंद नहीं की जाएगी। योजनाओं को प्रभावी बनाकर जन सुविधाओं का विस्तार जरूर किया जाएगा। भाजपा के संकल्प-पत्र में शामिल सभी वादों को सरकार पूरा करेगी। आयुष्मान भारत योजना में पांच लाख की सीमा को बढ़ाकर 10 लाख तक किया गया था, अब हम इस योजना में 25 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में करवाने की व्यवस्था करेंगे।

    भजनलाल सोमवार को भाजपा कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। राज्य सरकार ने सोमवार को सुशासन दिवस मनाया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम किसी भी कीमत पर महिला अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे। भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करेंगे। प्रदेश में 402 पीएम श्री स्कूल खोलेंगे।

    यह भी पढ़ें; Rajasthan: राजस्थान के बाड़मेर में घने कोहरे के कारण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, एक अन्य घायल

    यह भी पढ़ें: Rajasthan: अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस के 4 डिब्बे पटरी से उतरे, मौके पर रेलवे और डीआरएम अधिकारी