Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan: अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस के 4 डिब्बे पटरी से उतरे, मौके पर रेलवे और डीआरएम अधिकारी

    By Agency Edited By: Nidhi Avinash
    Updated: Mon, 25 Dec 2023 03:06 PM (IST)

    सोमवार सुबह 7.50 बजे अजमेर के मदार रेलवे यार्ड में सेफ्टी ब्रेक जारी करते समय रोलओवर होने से अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। रेल ...और पढ़ें

    Hero Image
    अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस के 4 डिब्बे पटरी से उतरे (Image: ANI)

    एएनआई, अजमेर। अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस के चार डिब्बे आज सुबह करीब 7 बजकर 50 मिनट पर मदार रेलवे यार्ड पर सेफ्टी ब्रेक जारी करते समय रोलओवर के कारण पटरी से उतर गए। रेलवे अधिकारी और डीआरएम मौके पर पहुंचे और चारों डिब्बों को पटरी पर लाने का काम चल रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने कहा कि पटरी को फिर से पटरी पर लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और चूंकि रेक खाली थी, इसलिए कोई चोट या जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

    ट्रेन थी खाली, नहीं हुआ कोई नुकसान

    किरण ने समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा साझा किए गए एक वीडियो संदेश में कहा 'आज सुबह 8.30 बजे हमें सूचना मिली कि ट्रेन 12988 का एक खाली रेक रखरखाव के लिए मदार यार्ड जाते समय पटरी से उतर गया। चार डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. पुन:रेलमेंट की प्रक्रिया शुरू हो गई है। चूंकि यह एक खाली रेक था, इसलिए कोई चोट या जानमाल की हानि नहीं हुई। हमने एक अस्थायी सिंगल लाइन स्थापित की है ताकि कोई रेल परिचालन प्रभावित न हो।'

    रविवार को भी हुई घटना 

    पीटीआई के हवाले से एक अधिकारी ने बताया कि इस महीने की शुरुआत में रविवार को मुंबई से 100 किलोमीटर दूर कसारा और मध्य रेलवे नेटवर्क पर टीजीआर-3 स्टेशन के बीच एक मालगाड़ी के सात लोडेड वैगन पटरी से उतर गए। अधिकारी ने बताया कि पटरी से उतरने के कारण कसारा-इगतपुरी खंड पर डाउन लाइन और मध्य लाइन पर मेल एक्सप्रेस यातायात प्रभावित हुआ।

    यह भी पढ़ें: Rjasthan News: 'हम कुछ भी नहीं बदलेंगे...', कांग्रेस ने लगाया योजनाएं बदलने का आरोप तो सीएम भजनलाल ने दिया ये जवाब

    यह भी पढ़ें: Rajasthan: दबंगों ने दलित सरपंच पर ढाया कहर, हुक्का पानी बंद; एक पैर पर खड़ा रहने की सुनाई सजा