Rajasthan: दबंगों ने दलित सरपंच पर ढाया कहर, हुक्का पानी बंद; एक पैर पर खड़ा रहने की सुनाई सजा
राजस्थान के नागौर जिले के दांतीणा गांव में कुछ दबंगों ने एक दलित सरपंच और उसके स्वजन का हुक्का पानी बंद कर पांच लाख का जुर्माना लगा दिया। इसी के साथ सरपंच को लगभग 20 मिनट तक एक पैर पर खड़ा रहने की सजा भी सुनाई। श्रवण ने कहा कि समाज से बहिष्कृत करने पर उससे गांव का कोई व्यक्ति बातचीत करने को तैयार नहीं है।

जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान के नागौर जिले में एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है। यहां के दांतीणा गांव में कुछ दबंगों ने एक दलित सरपंच और उसके स्वजन का हुक्का पानी बंद कर पांच लाख का जुर्माना लगा दिया। इसी के साथ सरपंच को लगभग 20 मिनट तक एक पैर पर खड़ा रहने की सजा भी सुनाई।
बता दें कि दबंगों की इस सजा के बाद सरपंच की तबियत खराब हो गई। सरपंच का नाम श्रवण राम मेघवाल (35) है। इस तरह की हरकत से परेशान होने के बाद सरपंच श्रवण ने 13 दिसंबर को पाचौड़ी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने शनिवार को पूर्व सरपंच सहित दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
जांच के आदेश
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, श्रवण की शिकायत पर जिला पुलिस अधीक्षक नारायण तोगस ने जांच के आदेश दिए। पुलिस की जांच में सामने आया कि दबंगों के फैसले के बाद सरपंच श्रवण का परिवार घर में कैद होकर रह गया।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में हार्ट अटैक से 14 साल के एक बच्चे की मौत, हार्ट का वजन हो गया था 650 ग्राम
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, नौ दिसंबर को दांतीणा के सरपंच श्रवण राम मेघवाल (35) के भाई मूलाराम पर हत्या का आरोप लगाते हुए पंचायत की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में पूर्व सरपंच शेराराम सहित पचास लोगों ने श्रवण राम को एक पैर पर 20 मिनट तक खड़ा रखने, हुक्का पानी बंद करने और गांव में रहने पर पांच लाख का जुर्माना अदा करने की सजा सुनाई थी। इसके बाद सरपंच श्रवण का परिवार भय के माहौल में है। श्रवण ने कहा,
समाज से बहिष्कृत करने पर उससे गांव का कोई व्यक्ति बातचीत करने को तैयार नहीं है। उनके परिवार का गांव में रहना मुश्किल हो गया है।
पुलिस ने श्रवण के परिवार को दी सुरक्षा
श्रवण ने हत्या में अपने भाई के शामिल होने से इनकार किया है, लेकिन दबंगों ने उसकी बात नहीं सुनी और दुकानदारों से श्रवण या उसके किसी भी स्वजन को किराने का सामान नहीं देने की बात कही। अब पुलिस ने श्रवण के परिवार को सुरक्षा दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।