Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Rajasthan: राजस्थान के बाड़मेर में घने कोहरे के कारण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, एक अन्य घायल

    By Jagran News Edited By: Siddharth Chaurasiya
    Updated: Mon, 25 Dec 2023 05:10 PM (IST)

    राजस्थान के बाड़मेर जिले में सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण दो वाहनों की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस के अनुसार दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-68 पर धोरीमन्ना टोल प्लाजा के पास हुई। तनोट माता मंदिर (जैसलमेर) से दर्शन कर लौट रहे गुजरात के चार दोस्तों की कार सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण दूसरे वाहन से टकरा गई।

    Hero Image
    राजस्थान के बाड़मेर में घने कोहरे के कारण दो वाहनों की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई

    पीटीआई, जयपुर। राजस्थान के बाड़मेर जिले में सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण दो वाहनों की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस के अनुसार दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-68 पर धोरीमन्ना टोल प्लाजा के पास हुई। तनोट माता मंदिर (जैसलमेर) से दर्शन कर लौट रहे गुजरात के चार दोस्तों की कार सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण दूसरे वाहन से टकरा गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि कार आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। चारों युवक कार में फंस गए। इनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस अज्ञात वाहन का पता लगाने के लिए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

    धोरीमन्ना थाने के हेड कांस्टेबल केशाराम ने बताया कि मृतकों की पहचान विष्णु (50), जितिन (48) और जिग्नेश कुमार (50) के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने चारों युवकों को धोरीमन्ना अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि तीनों अहमदाबाद के रहने वाले थे।

    यह भी पढ़ें: Rajasthan: दबंगों ने दलित सरपंच पर ढाया कहर, हुक्का पानी बंद; एक पैर पर खड़ा रहने की सुनाई सजा

    यह भी पढ़ें: अलवर में खाकी पर लगा दाग, एक साल तक महिला के साथ 3 पुलिस कांस्टेबल ने किया दुष्कर्म; जांच में जुटे अधिकारी