Rajasthan News: पांच साल काम करने वाले संविदाकर्मी होंगे स्थायी, रेलमंत्री ने युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र
Rajasthan News राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में कार्यरत एक लाख दस हजार 279 संविदाकर्मियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिहाज से राज्य कांस्ट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट नियम-2022 लागू किए जाने को मंजूरी दी है।

जयपुर, जागरण संवाददाता। Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने प्रदेश में कार्यरत एक लाख दस हजार 279 संविदाकर्मियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिहाज से राज्य कांस्ट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट नियम-2022 लागू किए जाने को मंजूरी दी है।
वेतन में नियमानुसार होगी वृद्धि
अशोक गहलोत की अध्यक्षता में शनिवार को हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में तय किया गया कि नए नियम के तहत होने वाली संविदाकर्मियों की भर्ती में आरक्षण का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इसके साथ ही जो संविदाकर्मी पांच साल तक नियमित तौर पर काम कर लेगा, उसे उसी पद पर स्थायी किया जाएगा। इसके वेतन में वृद्धि नियमानुसार हो सकेगी। शिक्षा विभाग में विभिन्न पदों पर 41,423,ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग में 18,326,अल्पसंख्यक मामलात विभाग में 5,697 व चिकित्सा विभाग में 44,833 कार्यरत हैं।
सवाई मानसिंह अस्पताल में अत्याधुनिक मशीनों का लोकार्पण
एक अन्य कार्यक्रम में गहलोत ने जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में 34.5 करोड़ की लागत से चार अत्याधुनिक मशीनों का लोकार्पण किया। इनमें 12 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक सीटी स्कैन और एमआरआइ मशीन,6.5 करोड़ की लागत से कैथ लैब और छह करोड़ की लागत से डिजिटल एंजियोग्राफी मशीन शामिल हैं। गहलोत ने कहा कि मरीजों की सटीक जांच और समय पर रिपोर्ट उपलब्ध करवाने से इलाज करने में आसानी होगी। इस कारण अत्याधुनिक मशीन लगाई गई है।
मरीजों के उपचार में कमी नहीं आने देंगेः अशोक गहलोत
इस मौके पर सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि मरीजों के उपचार में किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आगामी समय में जो मेडिकल कालेज खुलेंगे,उनमें विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्त की जाएगी। सरकार का प्रयास है कि मरीजों को सुलभ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके। गहलोत ने कहा कि जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में अब दिल्ली के एम्स जैसे सुविधाएं मिलने लगी है।
रेलमंत्री ने 450 युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र
केंद्रीय रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव शनिवार को विशेष रेल से दिल्ली से जयपुर पहुंचे। उन्होंने जयपुर के गणपति नगर स्टेडियम में केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों व निगमों के नव नियुक्त 464 कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। ये नियुक्तियां रेल, डाक, गृह, श्रम व रोजगार और ग्रामीण विकास सहित 38 मंत्रालयों व विभागों में हुई है। यह कार्यक्रम देशभर 50 स्थानों पर वर्चुअल हुआ है। इस दौरान उन्होंने रोजगार मेले की शुरुआत की। इस दौरान वैष्णव ने अपने संबोधन में कहा कि जो भी कार्य करें वह भारत मां को याद करते हुए करें। नई नियुक्तियां पाने वाले युवाओं को नए जोश के साथ काम करना चाहिए। रेल नेटवर्क की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि रेलवे प्रतिदिन करीब ढ़ाई करोड़ यात्रियों को यात्रा करवाता है। रेलवे नेटवर्क को पूरी तरह से परिवर्तित किया जा रहा है। रेलवे स्टेशनों पर साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं में सुधार हुआ है। आगे सुधार कार्य चलता रहेगा।
राजस्थान के इन रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाने की कवायद
उन्होंने कहा कि देशभर में 200 रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाने का काम किया जा रहा है। इनमें 138 का मास्टर प्लान बन गया है। शेष को लेकर कामकाज चल रहा है। जयपुर जंक्शन और गांधी नगर रेलवे स्टेशन पर भी सुधार कार्य होगा। इसके साथ ही राजस्थान के जोधपुर, बाड़मेर, अजमेर, बीकानेर, कोटा, पाली, मारवाड़ और आबू रोड रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाने की कवायद की जा रही है। उन्होंने जयपुर से सवाईमाधोपुर रेलमार्ग के दोहरीकरण की भी बात कही। वैष्णव ने उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय में रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक की । वैष्णव ने भाजपा के प्रमुख नेताओं के साथ रेल सुविधाओं के विस्तार और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।