Rajasthan Assembly Election 2023: अमित शाह और जेपी नड्डा ने राजस्थान के नेताओं को एकजुट रहने की दी हिदायत
Rajasthan Assembly Election 2023 केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान के भाजपा नेताओं को आपसी खींचतान छोड़कर एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने के लिए कहा है।

जयपुर, जागरण संवाददाता। Rajasthan Assembly Election 2023: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने राजस्थान के भाजपा (BJP) नेताओं को आपसी खींचतान छोड़कर एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने के लिए कहा है। अमित शाह और जेपी नड्डा ने शुक्रवार देर शाम प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की कोर कमेटी की दिल्ली में बैठक ली।
राजस्थान में पीएम मोदी के नाम और काम पर चुनाव लड़ेगी भाजपा
सूत्रों के अनुसार, बैठक में दोनों नेताओं ने साफ कहा कि पार्टी किसी नेता को मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट कर के चुनाव नहीं लड़ेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के नाम और काम पर चुनाव लड़ा जाएगा। चुनाव के बाद मुख्यमंत्री का फैसला पार्टी नेतृत्व करेगा। अमित शाह और जेपी नड्डा ने प्रदेश के नेताओं के द्वारा किए जा रहे अलग-अलग कार्यक्रमों पर भी नाराजगी जताई। संकेत दिए कि गुजरात विधानसभा चुनाव के बाद राजस्थान में बड़े पैमाने पर बदलाव होगा।
मानगढ़ धाम में पीएम मोदी की सभा की तैयारी को लेकर हुई चर्चा
बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक नवंबर को मानगढ़ धाम में होने वाली बड़ी सभा की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। मानगढ़ धाम आदिवासियों का प्रमुख धार्मिक स्थल है। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में स्थित मानगढ़ धाम गुजरात की सीमा से सटा हुआ है। राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश के आदिवासियों की मानगढ़ धाम के प्रति काफी आस्था है। भाजपा की रणनीति है कि मानगढ़ धाम में प्रधानमंत्री की सभा और पूजा-अर्चना करने का आदिवासी वोट बैंक में सकारात्मक संदेश जाएगा। इसका गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव और अगले साल होने वाले राजस्थान व मध्य प्रदेश के चुनाव में भी राजनीतिक लाभ मिलेगा।
गहलोत सरकार की चौथी वर्षगांठ पर प्रदर्शन करेगी भाजपा
बैठक में राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Government) की चौथी वर्षगांठ पर विधानसभा क्षेत्र से लेकर प्रदेश स्तर तक विरोध प्रदर्शन करने पर भी चर्चा हुई। भाजपा नवंबर या दिसंबर महीने में जयपुर में प्रदेशस्तरीय बड़ी रैली करेगी।
बैठक में इन नेताओं ने की शिरकत
बैठक में प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, कैलाश चौधरी, प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रशेखर, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर,सांसद सीपी जोशी और राजेंद्र गहलोत मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।