Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honey Trap: जिससे हुआ प्यार, वह निकली पाक एजेंट; सरकारी कर्मी को नहीं हो रहा विश्वास

    By AgencyEdited By: Sachin Kumar Mishra
    Updated: Sat, 22 Oct 2022 06:52 PM (IST)

    Honey Trap हनी ट्रैप के मामले में जेल में बंद दिल्ली के सेना भवन में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अभी तक विश्वास नहीं कर पा रहा है कि वह जिस महिला से प्यार करता था वह पाक एजेंट थी। मीणा पर सेना की संवेदनशील जानकारी साझा करने का आरोप है।

    Hero Image
    जिससे हुआ प्यार, वह निकली पाक एजेंट; सरकारी कर्मी को नहीं हो रहा विश्वास। फाइल फोटो

    जयपुर, एजेंसी। Honey Trap: हनी ट्रैप के मामले में जेल में बंद दिल्ली के सेना भवन में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रवि प्रकाश मीणा (Ravi Prakash Meena) अभी तक विश्वास नहीं कर पा रहा है कि वह जिस अंजलि तिवारी (Anjali Tiwari) से प्यार करता था, वह पाकिस्तानी एजेंट (Pak Agent) थी। 31 वर्षीय मीणा पर सेना (Army) की संवेदनशील जानकारी साझा करने का आरोप है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान के करौली से हुई मीणा की गिरफ्तारी

    प्रेट्र के मुताबिक, इस मामले की जांच से जुड़े एक खुफिया अधिकारी ने बताया कि फेसबुक पर दोस्ती करने वाली पाकिस्तानी एजेंट के प्यार में मीणा पागल था। राजस्थान के करौली जिले के सपोटारा से मीणा को अक्टूबर के पहले सप्ताह में पकड़ा गया था। वह 2017 के बाद से राज्य पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया 35वां व्यक्ति है, जो पाकिस्तानी एजेंटों के हनी ट्रैप के दौरान संवेदनशील जानकारी साझा करने के लिए गिरफ्तार किया गया था। पाकिस्तानी एजेंट अंजलि तिवारी ने मीणा को खुद की पहचान बंगाल में तैनात भारतीय सेना अधिकारी के रूप में बताई थी। गिरफ्तारी के बाद भी मीणा को विश्वास नहीं हो रहा था कि अंजलि पाकिस्तानी एजेंट है।

    अब तक इनकी हुई गिरफ्तारी

    राजस्थान पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, नागरिकों और सुरक्षा कर्मियों सहित 35 लोगों में से छह को 2017 में, 2019 में पांच, 2020 में पांच, 2021 में आठ और इस साल अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों में नागरिक और सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए 35 लोगों के खिलाफ 2017 से अब तक कुल 26 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें 10 सुरक्षाकर्मी और 25 नागरिक शामिल हैं। 

    जोधपुर में प्रदीप की हुई गिरफ्तारी

    इस साल की शुरुआत में जोधपुर में सेना की एक यूनिट में तैनात उत्तराखंड के रहने वाले 24 वर्षीय प्रदीप कुमार को रिया नाम की एक महिला पाकिस्तानी एजेंट ने हनी ट्रैप में फंसाया था। कुमार को मई में गिरफ्तार किया गया था। एजेंट ने उसे बताया था कि वह बेंगलुरु के सैन्य अस्पताल में तैनात एक लेफ्टिनेंट कर्नल है। वह रिया से शादी करना चाहता था। बाद में कुमार ने उसे दस्तावेजों, अभ्यास शासन और सेना इकाइयों की तस्वीरें भेजना शुरू कर दिया। 

    जुलाई में इनकी हुई गिरफ्तारी

    जुलाई में राजस्थान के मूल निवासी भीलवाड़ा के 27 वर्षीय नारायण लाल गदरी और जयपुर के 24 वर्षीय कुलदीप सिंह शेखावत को गिरफ्तार किया गया था। नारायण को कथित तौर पर भारतीय दूरसंचार कंपनियों के सिम कार्ड मुहैया कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जिसका इस्तेमाल पाकिस्तानी हैंडलर इंटरनेट मीडिया अकाउंट चलाने के लिए करते थे। उसने सिम को माउंट आबू भेजा था, जहां से उसे दिल्ली, मुंबई और दुबई भेज दिया गया। अधिकारी ने कहा कि हर सिम के लिए उसे 3,000-5,000 रुपये दिए जाते थे।

    यह भी पढ़ेंः बारां में दो युवकों की पिटाई से नाराज 250 दलित परिवारों ने अपनाया बौद्ध धर्म

    यह भी पढ़ेंः अशोक गहलोत बोले, भारत जोड़ो यात्रा से देश के माहौल में आएगा बदलाव