Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीवाली की खुशियों को लगा ग्रहण, तरनतारन में बाइक हादसा; 2 भाइयों की मौत

    Updated: Fri, 01 Nov 2024 03:26 PM (IST)

    तरनतारन में दीवाली की रात एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें दो सगे भाइयों की मौत हो गई। दोनों भाई बाइक पर सवार थे और एक ड्रेन की पुलिया से टकरा गए। हादसे मे ...और पढ़ें

    Hero Image
    हादसे में मरने वाले सगे भाइयों के शव (जागरण)

    जागरण संवाददाता, तरनतारन। दीवाली की रात को करीब दस बजे तेज रफ्तार बाइक ड्रेन की पुली से टकरा गई। इस हादसे में मौके पर ही बाइक सवार दो भाइयों की मौत हो गई। थाना झब्बाल की पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है। हादसे के कारण कस्बा झब्बाल में मातम पसर गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    19 और 21 साल के थे मृतक

    विधानसभा हलका तरनतारन के कस्बा झब्बाल निवासी राम नारायण ने बताया कि उसके दो बेटे राज कुमार (19), मंतोश कुमार (21) पीओपी का काम करते थे। गांव भुच्चर कलां में नए बने मकान की पीओपी करने का काम मिला। मकान मालिक ने कहा कि उनके घर में समागम है। इस लिए काम जल्द निपटाया जाए।

    राज कुमार व मंतोश कुमार गुरुवार की सुबह बाइक पर सवार होकर काम करने चले गए। रात को करीब दस बजे दोनों सगे भाई अपनी बाइक पर सवार होकर झब्बाल के लिए रवाना हुए।

    रास्ते में गांव गग्गोबुआ स्थित ड्रेन की पुली के साथ उनकी बाइक टकरा गई। हादसे दौरान दोनों सगे भाई सिर के बल सड़क पर गिरे। जिससे दोनों की मौत हो गई। दोनों ने हेलमेट नहीं पहने थे।

    जांच में जुटी पुलिस

    उक्त भाइयों की मौत की खबर सुनते ही परिवार में मातम पसर गया। जिला परिषद के पूर्व सदस्य मनीश कुमार मोनू चीमा, पूर्व चेयरमैन हरवंत सिंह झब्बाल, सरपंच रमन झब्बाल, रंजीत सिंह राणा गंडीविंड, विक्रम सिंह ढिल्लों ने परिवार से हमदर्दी जताई।

    डिविजन तरनतारन के डीएसपी कमलमीत सिंह ने बताया कि थाना झब्बाल के प्रभारी प्रमजीत सिंह विरदी मौके पर पहुंचे व मामले की जांच शुरू की।

    यह भी पढ़ें- Punjab News: रेलवे स्टेशन के गोदाम और झुग्गियों में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर राख; मौके पर दमकल की गाड़ियां

    ट्रैक्टर-ट्राली से एक अन्य हादसा

    उधर, तरनतारन के गांव कोट दुसंधी मल्ल निवासी किसान कुलबीर सिंह की ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे आने से मौत हो गई। यह हादसा गुरुवार की सुबह नौ बजे उस समय हुआ, जब कुलबीर सिंह के घर में दीवाली का त्योहार मनाने की तैयारी चल रही थी। थाना सिटी की पुलिस ने शव का सिविल अस्पताल से पोस्टमार्टम करवाकर आरोपित चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

    महंगा सिंह ने बताया कि वह कोचर फैक्ट्री गोहलवड़ में काम करता है। गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे वह अपने चाचा के पोते अनमोलदीप सिंह (11) के साथ पल्टीना बाइक पर सवार होकर फैक्ट्री जा रहा था। जिस दौरान अमृतसर रोड स्थित गांव दोबुर्जी समीप महेंद्रा ट्रैक्टर-ट्राली (जिस पर धान लोड था) विपरित दिशा की ओर आई। उक्त बाइक खेतों में जा गिरी। चालक ने ट्रैक्टर-ट्राली रोकने की बजाय और तेज कर दी।

    यह भी पढ़ें- अमृतसर में दिवाली के दिन चीन निर्मित ड्रोन बरामद, नशे की तस्करी का एक और प्रयास विफल