अमृतसर में दिवाली के दिन चीन निर्मित ड्रोन बरामद, नशे की तस्करी का एक और प्रयास विफल
दीवाली के मौके पर अमृतसर के भरोपाल गांव में चीन निर्मित एक ड्रोन बरामद हुआ है। बीएसएफ ने इस ड्रोन को एक खेत से बरामद किया है। ड्रोन की पहचान डीजेआई मा ...और पढ़ें

एएनआई, अमृतसर। सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ ने गुरुवार को दीवाली के मौके पर अमृतसर जिले के भरोपल गांव से सटे एक खेत से एक चीन निर्मित ड्रोन बरामद किया। दीवाली के अवसर पर चीन निर्मित ड्रोन के बरामद होने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
नशे के तस्करी का एक और प्रयास विफल
बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर (पीआरओ) की एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, बरामद ड्रोन की पहचान चीन निर्मित डीजेआई माविक 3 क्लासिक के रूप में की गई।
यह भी पढ़ें- पंजाब पुलिस ने हथियार तस्करी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, 7 आरोपी गिरफ्तार; 12 पिस्टल व 16 मैगजीन बरामद
इससे पहले, एक अन्य मामले में, बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों से एक ड्रोन और संदिग्ध हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया था।
खुफिया सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए सतर्क बीएसएफ जवानों ने सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी के एक और प्रयास को विफल कर दिया।
540 ग्राम हेरोइन भी बरामद
बीएसएफ ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि 31 अक्टूबर को बीएसएफ खुफिया विंग से मिली जानकारी के आधार पर, बीएसएफ के जवानों ने सुबह लगभग 09:15 बजे अमृतसर जिले के धनोए खुर्द गांव के पास एक खेत से एक टूटा हुआ ड्रोन बरामद किया।
बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर जिले के धनोए कलां गांव के पास एक खेत से सुबह करीब 10:20 बजे संदिग्ध हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया, जिसका वजन लगभग 540 ग्राम था। बीएसएफ ने आगे कहा कि नशीले पदार्थों को पीले चिपकने वाले टेप में लपेटा गया था। बरामद ड्रोन की पहचान चीन निर्मित डीजेआई माविक 3 क्लासिक के रूप में की गई है।
बीएसएफ ने कहा कि समय पर कार्रवाई और विश्वसनीय खुफिया जानकारी ने सैनिकों को सीमा पार से एक और ड्रोन घुसपैठ और नार्को-तस्करी के प्रयास को विफल करने में सक्षम बनाया।
पहले भी बरामद हो चुके हैं कई ड्रोन
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि पंजाब से ड्रोन और नशे का पदार्थ बरामद किया गया है। इससे पहले कई बार पाकिस्तानी सीमा से भारतीय सीमा में ड्रोन के जरिए नशे की तस्करी करने वाले गिरोह पर्दाफाश हो चुका है। इतना ही नहीं सुरक्षाबल ने अब तक कई बार ड्रोन और भारी मात्रा में हेरोइन भी बरामद किया गया है।
दीवाली से पहले ही पंजाब में पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने नशे और हथियार के कई खेप पहुंचाने के प्रयास किए लेकिन सुरक्षाबल ने उनके सारे मनसूबों पर पानी फेर दिए।
यह भी पढ़ें- सीमापार से तस्करी जारी, पाकिस्तान से 10 माह में ही आए 177 ड्रोन, नशा तस्कर गिरफ्तार और ड्रग्स बरामद

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।