Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Punjab News: रेलवे स्टेशन के गोदाम और झुग्गियों में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर राख; मौके पर दमकल की गाड़ियां

    Updated: Fri, 01 Nov 2024 11:20 AM (IST)

    फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन के गोदाम में बुधवार रात करीब 8 बजे आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि पूरा गोदाम इसकी चपेट में आ गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है लेकिन बिजली के शॉर्ट सर्किट या आतिशबाजी की चिंगारी से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं।

    Hero Image
    Punjab News: रेलवे स्टेशन के गोदाम और झुग्गियों में लगी भीषण आग।

    जागरण संवाददाता, फिरोजपुर। फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन के गोदाम में बुधवार रात लगभग 8:00 बजे लगी भयंकर आग में पूरा गोदाम चपेट में आ गया। गोदाम से आग की लपटें उठते देख लोगों ने फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर बुलाया। इसके साथ ही जीआरपी एवं रेलवे के हायर सिस्टम ने आग बुझाने का प्रयास कर दिया। आधा घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। संभावना व्यक्ति की जा रही है कि बिजली का शॉर्ट सर्किट या किसी आतिशबाजी की चिंगारी से लगी हो सकती है। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं। दो गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। इस गोदाम में आग लगी है वहां पर रेलवे इंजीनियरिंग विभाग का सामान स्टोर होता है।

    जमालपुर में झुग्गियों में लगी भीषण आग

    लुधियाना के फोकल प्वाइंट में दीपावली की रात राजीव गांधी कॉलोनी के पास झुग्गियों में आग लगने से सबकुछ जलकर राख हो गया। झुग्गियों में रहने वाले लोग बिहार के बेगुसराय से हैं और पिछले 20 सालों से झुग्गियों में रह रहे हैं। इसके अलावा शहर के कई स्थानों पर आगजनी की घटनाएं हुईं।