Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab: पाकिस्‍तान ने फिर की भारत में तस्‍करी, ड्रोन के माध्‍यम से भेजी नशे और असले की खेप; सर्च ऑपरेशन जारी

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Mon, 21 Aug 2023 05:38 PM (IST)

    Punjab News पंजाब के तरनतारन में पाकिस्‍तान ने भारी मात्रा में नशे और असले की खेप भेजी। हालांकि मौके पर किसी प्रकार की बरामदगी की सूचना नहीं मिली। बीएसएफ के कंपनी कमांडर ललित कुमार के ब्यानों पर थाना खेमकरण में सोमवार को मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साइबर क्राइम द्वारा पाकिस्तान से संबंधित एक मोबाइल नंबर भी ट्रेस किया है।

    Hero Image
    पाकिस्‍तान ने फिर की भारत में तस्‍करी, ड्रोन के माध्‍यम से भेजी नशे और असले की खेप; सर्च ऑपरेशन जारी

    तरनतारन, धर्मबीर सिंह मल्हार: 19 अगस्त की रात को पौने 8 बजे से लेकर साढे 11 बजे तक दो ड्रोनों की आमद के मामले में थाना खेमकरण की पुलिस ने अज्ञात तस्करों खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बताया जाता है कि दो बार आए ड्रोनों के माध्यम से भारी मात्रा में असले व नशे की खेपे भारत पहुंचाई गई है। हालांकि अभी तक कोई बरामदगी नहीं हो पाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसएफ ने मौके पर की फायरिंग

    भारत-पाक अंर्तराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ की 103वीं बटालियन के जवानों ने 19 अगस्त की रात को 7:43 बजे से लेकर 11:50 बजे के बीच पाकिस्तान की तरफ से दो ड्रोन भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुए थे। बीएसएफ के जवानों द्वारा मौके पर फायरिंग की गई थी। जिसके बाद ड्रोन हाथ नहीं लग पाए।

    भारी मात्रा में की गई तस्‍करी

    खेमकरण सेक्टर की चौंकी कलस पर तैनात कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर ललित कुमार को सूचना मिली कि एक ही रात में दो बार ड्रोनों की आमद के दौरान पाकिस्तान की ओर से भारत में भारी मात्रा में नशे व असले की खेपे भारत भेजी गई है। इन खेपों को कहां ठिकाने लगाया गया इस बाबत अभी खुफिया एजेंसियों की नींद भी उड़ी हुई है।

    सोमवार को खेमकरण, मेहदीपुर, रत्तोके, गजल में खुफिया एजेंसियों की दो टीमों ने करीब 8 घरों में दस्तक दी। हालांकि मौके पर किसी प्रकार की बरामदगी की सूचना नहीं मिली। बीएसएफ के कंपनी कमांडर ललित कुमार के ब्यानों पर थाना खेमकरण में सोमवार को मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

    कालू शोकत का मोबाइल नंबर लगा पुलिस के हाथ

    पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से संबंधित कालू शोकत नामक तस्कर द्वारा खेमकरण क्षेत्र से संबंधित करीब 8 किसानों के साथ एक सप्ताह में 12 से 14 बार वाट्सअप कॉल के माध्यम से बात हुई है। सूत्रों की माने तो कम जमीन वाले किसानों को वाट्स अप काल करके कालू शोकत द्वारा पहले परिवार का हाल पूछा गया फिर यह कहा गया कि इतनी कम जमीन के बलबूते बच्चों की अच्छी परवरिश कैसे होगी।

    कालू शोकत द्वारा थोड़े ही समय में खूब पैसा कमाने का लालच देकर अपने झांसे में फसाया जाता है। साइबर क्राइम द्वारा पाकिस्तान से संबंधित एक मोबाइल नंबर 923461325360 भी ट्रेस किया है।