Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की साजिश... आतंकी लखबीर डंडा को 15 अगस्त पर वारदात करने का दिया नया टारगेट

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Sat, 05 Aug 2023 11:03 PM (IST)

    खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (KLF) के आतंकी लखबीर सिंह डंडा को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) ने 15 अगस्त पर पंजाब के शहरों में आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए नया टारगेट दिया है। इसके तहत लखबीर ने एक नया मॉड्यूल तैयार किया है। खुफिया विभाग को इस मॉड्यूल में कुछ नाबालिगों के भी शामिल होने की सूचना मिली है।

    Hero Image
    आईएसआई ने आतंकी लखबीर डंडा को 15 अगस्त पर वारदात करने का दिया नया टारगेट (फाइल फोटो)

    तरनतारन, धर्मबीर सिंह मल्हार। मोहाली स्थित पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग के हेडक्वार्टर व थाना सरहाली पर आरपीजी हमला करवा चुके आतंकी लखबीर सिंह लंडा (Terrorist Lakhbir Danda) को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) ने नया टारगेट दिया है। इस टारगेट के तहत लंडा ने एक नया मॉड्यूल तैयार किया है। इस मॉड्यूल का पता लगाने के लिए जहां खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। वहीं, गृह विभाग ने चौकसी बरतने के आदेश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंबे समय से कनाडा में रहते आ रहे खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (Khalistan Liberation Force) के आतंकी लखबीर सिंह लंडा की ओर से पंजाब व अन्य राज्यों में आतंकी वारदातों को अंजाम देने में कसर नहीं छोड़ी जा रही। इसी कड़ी के तहत पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने लंडा को 15 अगस्त के मौके पर पंजाब में गड़बड़ी फैलाने का टारगेट दिया है।

    सीमा पार से इसलिए भेजे जा रहे ड्रोन

    सूत्रों की मानें तो पंजाब के शहरों में आतंकी वारदातों को अंजाम दिलाने के लिए लखबीर सिंह लंडा द्वारा अपना नया मॉड्यूल तैयार किया गया है। इस मॉड्यूल में कुछ नाबालिगों की भागीदारी होने की भी सूचना मिली है। बताया जाता है कि सीमा पार से लगातार पंजाब में ड्रोन भेजे जा रह हैं। इन ड्रोनों के माध्यम से धमाकाखेज सामग्री, असलहा व मादक पदार्थों की खेपें पंजाब पहुंची हैं।

    आतंकियों ने नशा तस्करों को भी साधा

    सूत्रों के अनुसार, आईएसआई चाहती है कि पंजाब का माहौल बिगाड़ने के लिए नशा तस्करों का साथ लिया जाए। इसी मकसद से गोला बारूद और असलहे के साथ मादक पदार्थों की खेपें भेजी जा रही हैं। गृह विभाग की उक्त सूचना मुताबिक, पंजाब भर में खुफिया एजेंसियां सतर्क हो चुकी हैं। जबकि पुलिस फोर्स को चौकस कर दिया गया है।

    पंजाब में हर तरफ नाकेबंदी

    तरनतारन जिले के साथ जुड़ने वाली सड़कों पर दिन के समय नाकाबंदी देखी जा रही है। अमृतसर रोड पर गांव बालाचक्क में पक्का नाका लगाकर राह जाते वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई है। जबकि झब्बाल बाईपास, माझा कालेज टी प्वाइंट पर भी पुलिस का सख्त पहरा है। एसपी (आइ) विशालजीत सिंह का कहना है कि 15 अगस्त के मौके पंजाब के बाकी क्षेत्रों की तरह तरनतारन में नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू की गई है।