Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: घर में घुसकर चलाई गोलियां, पुलिस ने 17 लोगों को किया नामजद; आरोपित की गिरफ्तारी अभी भी बाकी

    By DHARAMBIR SINGH MALHAREdited By: Himani Sharma
    Updated: Fri, 29 Sep 2023 03:36 PM (IST)

    Punjab News पंजाब में घर में घुसकर गोलियां चलाई है। गोलियां चलाने वाले 17 लोगों खिलाफ थाना खालड़ा में केस दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी बलजिंदर सिंह का कहना है कि आरोपितों की गिरफ्तारी अभी बाकी है। थाना प्रभारी बलजिंदर सिंह ने बताया कि एएसआई सतनाम सिंह ने आरोपितों खिलाफ मुकदमा दर्ज कराके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

    Hero Image
    घर में दाखिल होकर गोलियां चलाने वाले 17 लोग नामजद

    जागरण संवाददाता, भिखीविंड: गांव दोदे सोढिया निवासी मदन सिंह उर्फ मद्दी के घर में दाखिल होकर उसके भतीजे रिंकू पर गोलियां चलाने वाले 17 लोगों खिलाफ थाना खालड़ा में केस दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी बलजिंदर सिंह का कहना है कि आरोपितों की गिरफ्तारी अभी बाकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भतीजा रिंकू घर में था मौजूद

    विस हल्का खेमकरण के गांव दोदे सोढिया निवासी मदन सिंह मद्दी ने ताया कि वहअपनी पत्नी रिंपी व भाई सुक्खा सिंह के साथ कामकाज के सिलसिले में झार से बाहर गया था। जबकि भतीजा रिंकू घर में मौजूद था।

    यह भी पढ़ें: SAD ने की हरदीप निज्‍जर समेत सिख नेताओं की हत्‍याओं की जांच की मांग, राष्ट्रपति के नाम ADC को सौंपा ज्ञापन

    रिंकू के साथ रंजिश रखने वाले राजपाल सिंह, दलेर सिंह, आकाश सिंह,सोनू सिंह, हरदीप सिंह, योद्वा सिंह, करम सिंह, पाला सिंह निवासी दोदे साढिया व 9 अज्ञात लोगों ने घर में दाखिल होकर पहले गाली गलोच किया व फिर 12 बोर राइफल से गोलियां चलाई।

    आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    जांघ में गोली लगने से रिंकू घायल हो गया। उसे सुरसिंह के अस्पताल में ले जाया गया। बाद उसे सिविल अस्पताल तरनतारन रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी बलजिंदर सिंह ने बताया कि एएसआई सतनाम सिंह ने आरोपितों खिलाफ मुकदमा दर्ज कराके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें: Rail Roko Andolan: 'रेल रोको आंदोलन' के चलते स्टेशनों पर पसरा रहा सन्नाटा, अपनी मांगों को लेकर डटे किसान