SAD ने की हरदीप निज्जर समेत सिख नेताओं की हत्या को लेकर जांच की मांग, राष्ट्रपति के नाम ADC को सौंपा ज्ञापन
Punjab News पंजाब के बरनाला में शिअद ने हरदीप सिंह निज्जर सहित सिख नेताओं की हत्याओं की जांच की मांग की है। सिख समुदाय की अन्य विभिन्न मुद्दों का हल करवाने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम पर एडीसी बरनाला को ज्ञापन सौंपा। सिख युवा लंबे समय से अपनी आजादी के लिए संघर्ष कर रहे हैं उनकी सजा पूरी होने के बावजूद रिहा नहीं किया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, बरनाला: शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) ने कनाडा में भाई हरदीप सिंह निज्जर की हत्या सहित विभिन्न सिख नेताओं की हत्या का सच दुनिया के सामने लाने और दोषियों को सामने लाने की मांग की है। साथ ही सिख समुदाय की अन्य विभिन्न मुद्दों का हल करवाने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम पर एडीसी बरनाला को ज्ञापन सौंपा।
हत्याओं की होनी चाहिए निष्पक्ष जांच
जिलाध्यक्ष दर्शन सिंह मंडेर ने बताया कि कनाडा में भाई हरदीप सिंह निज्जर और रिपुदमन सिंह मलिक, ब्रिटेन में भाई अवतार सिंह खांडा, पाकिस्तान में परमजीत सिंह पंजवड़, हरियाणा में भाई संदीप सिंह उर्फ दीप सिद्धू और पंजाब में शुभदीप सिंह उर्फ सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई।
यह भी पढ़ें: Punjab: कोटकपुरा फायरिंग मामले में सुखबीर बादल समेत छह लोगों को बड़ी राहत, हाई कोर्ट ने लगाई जमानत पर मुहर
इन षडयंत्रों और हत्याओं की निष्पक्ष जांच के लिए पूरे सिख समुदाय और राष्ट्रीय संगठनों की पुरजोर मांग के बावजूद, भारत सरकार द्वारा कोई न्याय नहीं दिया गया और इन हत्याओं की कोई जांच नहीं की गई।
जो सिख युवा लंबे समय से अपनी आजादी के लिए संघर्ष कर रहे हैं, उनकी सजा पूरी होने के बावजूद रिहा नहीं किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर एक अन्य साजिश के तहत सिखों को आतंकवादी, अलगाववादी, शरारती तत्व, गरम दलिया आदि कहकर उनकी छवि खराब करने की चालें चली जा रही हैं।
जस्टिन ट्रूडो द्वारा उठाए गए कदमों की भी सराहना की
शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के नेताओं ने कनाडा को लोकतंत्र और न्याय का देश घोषित करते हुए भाई हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की जांच के लिए कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा उठाए गए कदमों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि जसटिन ट्रूडो ने इस मामले को गंभीरता से लेकर सिख समुदाय को न्याय दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई है।
सिखों को अवैध रूप से जेलों में कर दिया गया बंद
नेताओं ने मांग की कि पंजाब की भूमि पर भारतीय शासकों द्वारा सिख समुदाय पर अत्याचार किया गया, सामाजिक अन्याय किया गया, सिखों का नरसंहार किया गया, सिखों को अवैध रूप से जेलों में बंद कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: गन्ना काश्तकारों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने CM मान का किया विरोध, पुलिस ने किसानों को हिरासत में लिया
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष दर्शन सिंह मंडेर, विशेष सचिव गुरजंट सिंह कट्टू, बीबी सुखजीत कौर, ओकंर सिंह बराड़, सुखजिंदर सिंह कलकत्ता सरपंच शैहणा, कुलदीप सिंह काला उगोके, दीपक सिंगला, गुरदित सिंह दुगल, बीबी करमजीत कौर और अन्य नेता और कार्यकर्ता मांग पत्र सौंपते हुए उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।