Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब पुलिस की गोलीबारी में गैंगस्टर रणजीत सिंह राणा ढेर, दोनों ओर से चली ताबड़तोड़ गोलियां; एक जवान भी घायल

    Updated: Thu, 16 Jan 2025 12:55 AM (IST)

    Punjab Crime News पंजाब के तरनतारन में गैंगस्टर रणजीत सिंह राणा की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई जिसके बाद वह घायल हो गया और कुछ देर में उसकी मौत हो गई। राणा पर आढ़ती राम गोपाल की हत्या का आरोप था। पुलिस ने उसे घेर लिया और जवाबी कार्रवाई में उसे गोली मार दी। राणा को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

    Hero Image
    Punjab News: घटनास्थल पर पड़ी बदमाशों की पल्सर बाइक (जागरण संवाददाता)

    जागरण टीम, तरनतारन। Punjab News: पंजाब के तरनतारन के कस्बा हरिके में रविवार को आढ़ती राम गोपाल की गोलियां मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस की ओर से नामजद किए गए गैंगस्टर रणजीत सिंह राणा की बुधवार को गुरदासपुर जिले के कस्बा बटाला के गांव रंगड़ नंगल के पास पुलिस से मुठभेड़ में घायल होने के बाद मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मुठभेड़ में एक पुलिस कर्मी घायल हो गया। जानकारी के अनुसार रंगड़ नंगल थाने के अंतर्गत बुधवार शाम नाके के दौरान पुलिस पार्टी ने एक बाइक सवार को रोकने की कोशिश की। बाइक सवार आरोपित रणजीत सिंह राणा ने पुलिस पर गोलियां चलाकर वहां से फरार होने की कोशिश की।

    जवाबी कार्रवाई में राणा को लगी गोली

    पुलिस ने अपने बचाव में जवाबी कार्रवाई कर राणा को गोली मारकर घायल कर दिया। उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया परंतु वहां उसकी मौत हो गई। आढ़ती राम गोपाल की रविवार को दो शूटरों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। कुछ ही घंटे के बाद दोनों शूटरों को पुलिस ने एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया था।

    फोटो कैप्शन: गैंगस्टर रणजीत सिंह राणा की फाइल फोटो

    एनकाउंटर में एक शूटर को गोली लगी थी जबकि दूसरा शूटर भागने के चक्कर में अपनी टांग तुड़वा बैठा था। मामले की जांच को आगे बढ़ी तो पता चला कि राणा ने आढ़ती राम गोपाल की हत्या करवाई थी।

    यह भी पढ़ें- Punjab Accident News: संगरूर में चलती बस से गिरी मां-बेटी, महिला की मौके पर ही मौत; बच्ची की हालत गंभीर

    राणा ने 7 अक्टूबर को कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर के करीबी व गांव तलवंडी मोहर सिंह के पूर्व सरपंच राजविंदर सिंह उर्फ राज गिल की भी गोलियां मारकर हत्या करवाई थी।

    बताया जा रहा है कि राणा विदेश में बैठे गैंग्सटर प्रभ दासूवाल व बलविंदर सिंह दोनी का करीबी है। राणा पर थाना तरनतारन, मजीठा आदि में पहले से ही केस दर्ज हैं।

    ASI को भी लगी गोली: डीआईजी सतविंदर सिंह

    घटना को लेकर डीआईजी सतिंदर सिंह ने बताया कि बटाला पुलिस के साथ हई मुठभेड़ में आरोपित रंजीत सिंह की मौत हो गई है। जबकि पुलिस का एएसआई भी गोली लगने से घायल हो गया है। फिलहाल घायल आरोपित को बटाला सिविल अस्पताल इलाज के लिए लाया गया है।मृतक आरोपित रणजीत सिंह का सबंध विदेश में बैठे गैंगेस्टों से ससथ थे।

    कारोबारी के घर पर ग्रेनेड अटैक

    उधर, अमृतसर  जिले में पुलिस थानों और चौकियों पर ग्रेनेड हमले के बाद गुप्तचर एजेंसियों के इस तरह के और हमले होने के अलर्ट के बीच बुधवार को तीन युवकों ने शराब कारोबारी के घर पर ग्रेनेड फेंक पुलिस की चौकसी पर सवाल उठा दिए। यह पहला मामला है जब किसी कारोबारी के घर पर ग्रेनेड हमला किया गया हो।

    यह भी पढ़ें- मुफ्त शिक्षा, पैसा और चमत्कार... पंजाब में धड़ल्ले से ईसाई धर्म अपना रहे लोग, चौंका देगी रिपोर्ट