Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तरनतारन में पुलिस मुठभेड़ में दो शूटर गिरफ्तार, पैरों में लगी गोली; कब्जे से हथियार बरामद

    Encounter in Tarn Taran तरन तारन जिले में सोमवार को खेमकरण के इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। ये विदेश में बैठे गैंगस्टर प्रभ दासुवाल के गुर्गों हैं। पुलिस ने दोनों घायल गुर्गों को पट्टी के अस्पताल में भर्ती कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

    By Jagran News Edited By: Rajiv Mishra Updated: Tue, 07 Jan 2025 09:31 AM (IST)
    Hero Image
    खेमकरण क्षेत्र में बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, तरनतारन। विदेश में बैठकर व्यापारियों, वकीलों और डाक्टरों से रंगदारी वसूलने वाले गैंग्सटर प्रभदीप सिंह उर्फ प्रभ दासूवाल के दो शूटरों गुरलालजीत सिंह व करनप्रीत सिंह को खेमकरण के गांव आसल के पास मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। दोनों ने पुलिस पर तीन गोलियां दागीं। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दोनों शूटरों की टांगों पर गोलियां चलाईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घनश्यामपुरिया गिरोह से संबंधित हैं गैंगस्टर

    दोनों आरोपित गैंगस्टर घनश्यामपुरिया गिरोह से संबंधित हैं। इन दोनों को प्रभ दासूवाल ने रंगदारी के लिए गोलियां चलाने का टारगेट दिया था। दोनों सिविल अस्पताल में भर्ती हैं।

    एसपी (आई) अजयराज सिंह ने बताया कि थाना वल्टोहा के प्रभारी इंस्पेक्टर चरन सिंह को सूचना मिली थी कि गैंग्सटर प्रभ दासूवाल के इशारे पर एक जनवरी को घरियाला के मेडिकल स्टोर व दो दिसंबर को वल्टोहा के एक आढ़ती के घर पर रंगदारी के लिए गोलियां चला चुके शूटर वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं।

    एक्टिवा पर आए थे बदमाश

    इंस्पेक्टर चरन सिंह ने सोमवार रात क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई। इस दौरान एक्टिवा पर सवार दो लोगों को नाकाबंदी के दौरान रुकने का इशारा किया गया। इस पर आरोपितों ने पुलिस पर एक गोली चलाई। चेतावनी के बावजूद आरोपितों ने पुलिस टीम पर दो और गोलियां चलाईं।

    जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने हवाई फायर किया। फिर एक्टिवा पर निशाना साधते हुए दो गोलियां चलाईं। एक्टिवा पर सवार शूटर गुरलालजीत सिंह निवासी गांव भंगाला व करनप्रीत सिंह निवासी गांव तूत की टांगों पर एक-एक गोली लगी। पुलिस ने मौके पर .32 बोर की पिस्तौल, पांच कारतूस, तीन खोल बरामद किए।

    यह भी पढ़ें- 'CBI के डीएसपी ने रिश्वत लेने के लिए उकसाया', ED के अधिकारी का सनसनीखेज खुलासा; 10% कमीशन मांगने का भी आरोप

    फरीदकोट से बंबीहा गैंग के दो गुर्गे गिरफ्तार

    फरीदकोट जिला पुलिस ने मुठभेड़ के पश्चात बंबीहा गैंग के ए श्रेणी के गैंगस्टर हरसिमरनजीत सिंह उर्फ सिम्मा बहबल के दो गुर्गों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इस संबंध में एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि फरीदकोट पुलिस को इन बदमाशों की सूचना मिली थी।

    उन्होंने बताया कि हत्या, नशा, चोरी, लूटपाट और असलहा एक्ट के लगभग 26 मामलों में शामिल जिले के गांव बहिबल निवासी गैंगस्टर हरसिमरनजीत उर्फ ​​सिम्मा के दो गुर्गे क्षेत्र में घूम रहे हैं। जिसके चलते सीआईए जैतो और थाना जैतो की टीमों ने बीड़ सिक्खा वाला के नजदीक नाका लगाया हुआ था।

    यह भी पढ़ें- तरनतारन में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, विदेश में बैठे आका के इशारे पर रंगदारी वसूलने आए थे दहशतगर्द