'डॉली की डोली' खाली कर गई झोली, जानें महिला ने कैसे लगाया 92 लाख का चूना
एक महिला ने अखबारों में विज्ञापन देकर एक के बाद चार शादियां रचा ली और 92 लाख रुपये ठग लिये। पुलिस ने महिला और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया। ...और पढ़ें

जेएनएन, संगरूर। पुलिस ने 'डॉली की डोली' फिल्म की तर्ज पर शादी कर ठगी करने वाली महिला समेत एक व्यक्ति को काबू किया है। आरोपी शादी का विज्ञापन देकर भोले-भाले लोगों को फंसाते थे। शादी करने के बाद पि तक के साथ कुछ दिन गुजारती थी आैर फिर पैसे व गहने लेकर फरार हाे जाती थी। इसका बाद पति हाथ मलता रह जाता था।
पुलिस ने इस नकली दुल्हन घराचों की परमजीत कौर व उसके साथी संघरेडी निवासी हरविंदर सिंह उर्फ रिंपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से सात लाख रुपये नकद व सात तोले सोना बरामद हुआ है। महिला अब तक अलग-अलग जगह चार शादियां करके 92 लाख रुपये की ठगी कर चुकी थी।
डीएसपी विलियम जेजी ने बताया कि पूछताछ के दौरान परमजीत कौर ने स्वीकार कि वह अपने पारिवारिक सदस्यों व अन्य लोगों के साथ मिलकर एक पंजाबी अखबार में विवाह संबंधी विज्ञापन देकर भोले-भाले लोगों से ठगी करती थी। परमजीत कौर का भतीजा बनकर जगसीर सिंह ऐसे लोगों से बात करता था।
यह भी पढ़ें: अनुष्का ने अपनी शादी में निभाया लुधियाना की जसलीन से किया वादा
हरविंदर सिंह उर्फ रिंपी लड़की के मामा का लड़का व कनाडा का बुआ का लड़का बनकर जगतार सिंह उर्फ लाडी एनआरआइ के रूप में बात करता था। परमजीत कौर की बहन बनकर ज्योति कौर बात करती थी। इसी तरह उन्होंने बहुत से लोगों से ठगी की।
डीएसपी ने कहा कि परमजीत कौर ने पहली शादी बटरियाणा निवासी गुरदेव सिंह से की थी और उससे ढाई लाख की ठगकर फरार हाे गई थी। इसके बाद परमजीत ने खुद को विधवा व शहरी जायदाद का मालिक बताकर खुद को अमृतसर के न्यू गोल्डन एवन्यू निवासी जगजीत सिंह से 25 जुलाई, 2012 को शादी कर ली। वह उसके पास कुछ समय तक रही और इस दाैरान उससे बहाने बनाकर 25 लाख रुपये ले लिये। इसके बाद वह फरार हो गई। जगजीत ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला। अंत में उसने थाना मकबूलपुरा अमृतसर में 30 जुलाई 2012 को मामला दर्ज कराया।
इसी तरह, महिला ने अखबार में विज्ञापन देकर 28 अगस्त, 2016 को खरड़ में रह रहे करतार सिंह से शादी कर ली। करतार सिंह मूल रूप से गुडगांव की दयानंद कॉलोनी का निवासी है। महिला कुछ समय उसके पास रही और 54 लाख रुपये ठग कर फरार हो गई।
यह भी पढ़ें: दो बेटियों की शादी कैसे करती, इसलिए मां ने कर दी तीन वर्षीय पीहू की हत्या
अब इसी वर्ष 25 जून को अखबार में विज्ञापन देकर उसने लोहागढ़ में रह रहे बंगा निवासी सत नारायण ने शादी रचा ली। इसके बाद परमजीत ने अपनी माता की बीमारी का बहाना बनाकर उससे 8 अगस्त को 50 हजार रुपये ले लिए। फिर आठ तोले सोने के गहने बनवा लिए। इसके बाद फिर सत नारायण के बेटे पुष्पिंदर को कनाडा भेजने के नाम पर 10 लाख रुपये ले लिए। इन आरोपों के तहत अब उसके खिलाफ थाना लोंगोवाल में मामला दर्ज किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।