Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें अनुष्का ने शादी में निभाया लुधियाना की जसलीन से किया काैन सा वादा

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Thu, 14 Dec 2017 04:04 AM (IST)

    बाॅलीवुड अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा ने विराट कोहली से अपनी शादी में लुध्‍ाियाना की जसलीन से वर्षों किया वादा निभाया। अनुष्‍का ने वादे के मुताबिक शादी मे ...और पढ़ें

    Hero Image
    जानें अनुष्का ने शादी में निभाया लुधियाना की जसलीन से किया काैन सा वादा

    लुधियाना, [भूपेंदर भाटिया]। 'दिन शगना द चढ़ेया, आओ सखियों नी वेड़ा सज्जया हां...।' लाइट पिंक रंग के लहंगे में सजी अनुष्का जैसे ही शादी की स्टेज पर पहुंचीं, तो इटली का बोर्गो फिनेशिटो रिजॉर्ट पंजाबी लोकगीत से गूंज उठा। दिलकश आवाज थी लुधियाना की जसलीन कौर की व गीत के बोल थे नीरज राजावत के। इसके साथ ही अनुष्का ने जसलीन रॉयल से किया अपना वादा भी निभा दिया। उन्‍होंने वादा किया था कि उनकी शादी जब भी होगी उमें जसलीन का गाया गाना जरूर बजेगा। शादी की तिथि तय हाेने के बाद अनुष्का ने तय कर लिया कि जब वह विवाह स्थल पर प्रवेश करेंगी, तो यही  गीत बजाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म 'फिल्लौरी' के गीत की रिकॉर्डिंग के दौरान कहा-जब भी, जहां भी शादी करूंगी, तुम्हारा ही गाना बजेगा

    यह गीत लुधियाना की जसलीन रॉयल ने अनुष्का के लिए फिल्म 'फिल्लौरीÓ में गाया था। पहली बार इसे सुनकर अनुष्का काफी भावुक हो गई थीं। जसलीन ने मुंबई से जागरण को बताया, 'अनुष्का फिल्लौरी फिल्म की निर्माता भी हैं और जब फिल्म का यह गीत उन्होंने सुना, तो बहुत प्रभावित हुईं।' उसी वक्त उन्होंने कहा था- 'यह गीत बहुत प्यारा है। मैं जब भी, जहां भी शादी करूंगी, तुम्हारा ही गाना बजेगा।'

    एक साथ 3 म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाने वाली जसलीन के गाने पर हुई अनुष्का की शादी के स्टेज पर एंट्री

    जसलीन ने कहा, मैं बहुत खुश हूं कि अनुष्का ने अपना वादा निभाया।' अनुष्का के स्टेज पर पहुंचने के बाद जब विराट ने उनका हाथ पकड़कर कुछ देर गुफ्तगू की तो उस वक्त भी बैकग्राउंड पर यही गीत बजता रहा।

    ---

    खुशी का ठिकाना नहीं

    जसलीन काफी उत्साहित हैं और खुश हैं। उन्होंने कहा, 'अनुष्का ने जब ये गीत अपनी शादी में बजाने की बात कही थी, तो उसने गंभीरता से नहीं लिया था, लेकिन सोमवार को जब वह गीत अनुष्का की एंट्री में बजा तो मेरी खुशी का ठिकाना न रहा। हालांकि यदि अनुष्का कहतीं तो वह खुद उस मौके पर यह गीत गातीं। बहरहाल, खास मौके पर उनका गीत बजना गौरव की बात है और यह मेरी कला का सम्मान है।Ó जसलीन इन दिनों मुंबई में कई फिल्मों में काम कर रही हैं।

    मां बोलीं-'जसलीन्स ब्यूटीफुल सांग फॉर ब्यूटीफुल ब्राइड'

    जसलीन ही नहीं, उनके परिवार के सदस्य भी अपनी बेटी की उपलब्धि पर फूले नहीं समा रहे। जसलीन की मां बबली कौर ने कहा कि जब उन्होंने शादी की वीडियो फेसबुक पर देखी, तो उनके मुंह से एक यही बात निकली-'जसलीन्स ब्यूटीफुल सांग फॉर ब्यूटीफुल ब्राइड।'

    ---

    तीन इंस्ट्रूमेंट एक साथ बजाती हैं जसलीन

    लुधियाना में जन्मीं जसलीन रॉयल गायिका के अलावा म्यूजिक कंपोजर व गीतकार भी हैं। उन्होंने हिंदी के अलावा पंजाबी और अंग्रेजी में भी गीत गाए हैं। खासबात यह है कि वह तीन इंस्ट्रूमेंट माउथ ऑर्गन, गिटार और टैम्बोराइन एक साथ बजाती हैं।

    2013 में उन्होंने एमटीवी म्यूजिक अवॉर्ड इंडिया हासिल किया है। उन्हें यह पुरस्कार शिव कुमार बटालवी की कविता 'पंछी हो जावांÓ की कंपोजिंग और गाने को लेकर मिला। वर्ष 2016 में उसका नॉमिनेशन कैलाश खेर, रब्बी शेरगिल जैसे गायकों के साथ रखा गया था। उसने दिल्ली के बैंड इंदूस क्रिड में भी काम किया है।