Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Weather: पहली धुंध से सर्दी ने दी दस्तक, 10 मीटर से भी कम हुई विजिबिलिटी; सड़कों पर रेंगते हुए चले वाहन

    Updated: Wed, 13 Nov 2024 08:55 AM (IST)

    संगरूर में सर्दी ने दस्तक दे दी है इसका कारण बनी मंगलावर सुबह से पड़ी घनी धुंध। धुंध के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई और स्मॉग की स्थिति बनी रही। मौसम विभाग के अनुसार धुंध अभी और कई दिनों तक पड़ सकती है। इससे सबसे ज्यादा समस्या वाहन चालकों को हुई। सड़कों पर विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम रही।

    Hero Image
    सड़कों पर दृश्यता दस मीटर से भी कम

    नवदीप सिंह, संगरूर। जिले में मंगलवार सुबह से घनी धुंध के साथ सर्दी ने दस्तक दे दी है। सीजन की पहली धुंध ने लोगों को घरों में दुबककर रहने को मजबूर कर दिया। शहर से ज्यादा खेतों में धुंध का ज्यादा असर दिख रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली धुंध ने जहां सर्दी की शुरुआत की ही है, वहीं तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पराली के धुएं व धुंध के कारण स्मॉग की स्थिति दिनभर बनी रही। सड़कों पर विजिबिलिटी दस मीटर से भी कम रही, जिस कारण सड़कों पर वाहन भी रेंगते हुए चले।

    अभी कई दिनों तक पड़ सकती है धुंध

    जिला संगरूर में पराली के धुएं व धुंध के कारण स्माग की स्थिति दिनभर बनी रही। पहले दिन ही अपने कामकाज पर जाने वाले लोगों को वाहन की रफ्तार धीमी करने को मजबूर कर दिया। मुख्य हाईवे पर वाहन चालक अपने वाहनों की लाइट जलाकर धीरे-धीरे आगे बढ़ते नजर आए।

    मौसम विभाग की मानें तो धुंध अभी और कई दिनों तक पड़ सकती है। मंगलवार को संगरूर में दिन का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया।

    नवंबर से सामान्य से कम रहेगी बारिश

    पिछले दिनों के दौरान लोगों को हल्की गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। दिन व रात के तापमान में 12 डिग्री का अंतर दिखाई दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक पिछले पांच वर्ष में पहली बार नवंबर का तापमान 30 डिग्री से अधिक चल रहा है। नवंबर महीने में बारिश भी सामान्य से कम रहेगी।

    यह भी पढ़ें- Himachal Weather: चार दिनों तक छाया रहेगा घना कोहरा, बारिश और बर्फबारी की संभावना; जानें मौसम का ताजा हाल

    पराली के धुएं से मिली हल्की निजात

    पिछले कई दिन से खेतों में जल रही पराली से पैदा हुए धुंए से स्माग बनी और हवा में धूल, मिट्टी, कोहरा छाया हुआ है। स्माग से विजिबिलिटी पर असर हो रहा है। इसकी वजह से शाम व रात के समय धुंआ छाया रहता है। शाम 5 बजे ही सूर्य को धुआं छिपा लेता है। मंगलवार की धुंध व हल्की चली हवा से थोड़ी राहत मिली है।

    स्माग छंटने के लिए वर्षा जरूरी

    जिले में प्रदूषण का प्रभाव इतना बढ़ गया है कि स्मॉग छाने लगी है। अगर इसे हटाना हो तो कम से कम सामान्य वर्षा या 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार से हवा चलनी चाहिए। अभी आगे चलकर खेतों में पराली जलाई जाएगी, जिससे हालात और खराब होंगे। जब तक गेहूं की बुआई नहीं होती, तब तक आसमान साफ होने के लिए वक्त लगेगा।

    यह भी पढ़ें- Delhi Weather: दिल्ली-NCR में छाई स्मॉग और घने कोहरे की चादर, विजिबिलिटी हुई 100 मीटर से कम