Move to Jagran APP

पेंशनर्स ने किया खजाना अफसर के दफ्तर का घेराव

जागरण संवाददाता, संगरूर: पंजाब पेंशनर्स वेलफेयर फ्रंट के आह्वान पर सैकड़ों पेंशनर्स ने डी

By JagranEdited By: Published: Thu, 26 Oct 2017 06:52 PM (IST)Updated: Thu, 26 Oct 2017 06:52 PM (IST)
पेंशनर्स ने किया खजाना अफसर के दफ्तर का घेराव

जागरण संवाददाता, संगरूर: पंजाब पेंशनर्स वेलफेयर फ्रंट के आह्वान पर सैकड़ों पेंशनर्स ने डीसी दफ्तर के समक्ष एकत्रित होकर रोष प्रदर्शन किया और जिला खजाना दफ्तर का घेराव किया। पंजाब सरकार व खजाना अफसर के अड़ियल रवैये व पेंशनर्स के साथ की जा रही बेइंसाफी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पेंशनर्स ने जिला खजाना अफसर के दफ्तर का घेराव भी किया। सरपरस्त जगदीश शर्मा, जिला प्रधान अर्जुन ¨सह, ब्रिज लाल, जसवंत ¨सह, हरबंस ¨सह ने संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब के वित्तीय विभाग की तरफ से 17 मई से पेमेंट पर रोक लगाई हुई है। पेंशनर्स के करोड़ों रुपये के बिल खजाना अफसर के पास लंबित पड़े हैं। लेकिन पाबंदी के बावजूद जिला खजाना अफसर मनमर्जी से बिलों की पेमेंट वित्तीय विभाग की पाबंदी की हिदायतों की अनदेखी करके की जा रही है। जबकि जून, जुलाई व अगस्त 2017 में उसके पास दर्ज बिल लंबित पड़े हैं, ¨कतु वह सितंबर व अक्टूबर 2017 के बिल पास कर रहा है। उसके कार्य में पारदर्शिता नहीं है। इस संबंधी पेंशनर्स का वफद कई बार उन्हें मिलकर रोष जाहिर कर चुका है। पेंशनर्स फ्रंट के सीनियर नागरिकों से उनका इस तरह का व्यवहार ¨नदनीय है। जगदीश शर्मा, भजन ¨सह, अमरनाथ शर्मा, बलवीर ¨सह रत्न, हरबंस ¨जदल ने बताया कि एक तरफ सरकार पेंशनर्स की मांगों के प्रति टालमटोल कर रही है। पेंश्नरों ने खजाना अफसर की तरफ से पास किए बिलों की पड़ताल करने, खजाना अफसर की बदली करने, खजाना अफसर की तरफ से पास किए बिलों से पहले दर्ज लंबित बिलों की पेमेंट 5 नवंबर तक करने, वित्तीय विभाग की तरफ से खजाने पर लगाई पाबंदी हटाने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि 5 नवंबर तक बिलों की पेमेंट व खजाना अफसर की बदली न की गई तो 8 नवंबर को संगरूर में रोष प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर नछतर कौर, कमलेश रानी, विद्या देवी, भरत हरी शर्मा, शाम लाल शर्मा, नाजर ¨सह, राम लाल शर्मा, म¨हदर ¨सह, भू¨पदर शर्मा, हरचरण ¨सह, सतनाम ¨सह, बाल कृष्ण चौहान, मंगल राणा, पुरषोतम शर्मा, करनैल ¨सह, शिव कुमार, दलबार ¨सह, पवन कुमार, गुलजार खां आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.