Ram Mandir: राम रंग में रंगा पंजाब, बाजारों और घरों में दिवाली जैसा माहौल; मंदिरों में जगमगाएंगे 31,000 दीए
Ram Mandir अयोध्या में सोमवार को श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है जिसके लिए जिले भर में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। राम भक्त लगातार तैयारियों करने में जुटे हैं। हर घर-दुकान में जहां दीपमाला की जाएगी वहीं शहर के सभी मंदिरों व बाजारों को मनमोहक अंदाज में सजाया गया है। पूरे शहर में दीवाली जैसा माहौल बना हुआ है।
जागरण संवाददाता, संगरूर। पांच सौ वर्ष के लंबे संघर्ष के बाद सोमवार को प्रभु श्रीराम के भक्तों का सपना साकार हो रहा है। अयोध्या में सोमवार को श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है, जिसके लिए जिले भर में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। राम भक्त लगातार तैयारियों करने में जुटे हैं। हर घर-दुकान में जहां दीपमाला की जाएगी, वहीं शहर के सभी मंदिरों व बाजारों को मनमोहक अंदाज में सजाया गया है।
पूरे शहर में दिवाली जैसा माहौल
दीवाली जैसा माहौल पूरे शहर में होगा व जिला राम रंग में रंगा नजर आ रहा है। हर गली मोहल्ले को भगवान राम के झंडों से सजाया गया है। मंदिरों में फूलों की मनमोहक सजावट की गई है।
जिले के 105 से अधिक मंदिरों में श्री रामोत्सव पर विशेष कार्यक्रम जैसे श्री रामचरित्र मानस के पाठ, सुंदरकांड के पाठ, श्री हनुमान चालीसा का पाठ, रामायण का पाठ व कीर्तन इत्यादि किए जाएंगे, वहीं संगरूर, धूरी, सुनाम, दिड़बा, मूनक, लहरागागा, भवानीगढ़ में एलसीडी इत्यादि लगाकर श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समागम का सीधा प्रसारण दिखाने की भी व्यवस्था की गई है।
मंदिरों में दीपमाला के लिए 31000 दीपक तैयार
वहीं राम भक्त अपने तौर पर भी अलग से व्यवस्था करने में जुटे हैं। मंदिरों में दीपमाला के लिए 31000 दीपक जलाए जाएंगे। लड्डू का प्रसाद वितरित किया जाएगा, वहीं विभिन्न धार्मिक संस्थाएं अपने स्तर पर अलग-अलग प्रसाद वितरित करेंगी व मंदिरों में प्रसाद भेंट किया जाएगा। मंदिरों में भजन मंडलियां श्री राम का गुणगान करेंगी। रात के समय जहां हर जगह दीपमाला होगी, वहीं आतिशबाजी करके महादीवाली की खुशी मनाई जाएगी।
इन मंदिरों में आज होगा आयोजनमंदिर श्री महाकाली देवी, प्राचीन शिव मंदिर बगीची वाला, दादरी वाला मंदिर, नील कंठ मंदिर मंडी गली, श्री संकट मौचन मंदिर मंडी गली, शिव मंदिर रोक्सी रोड, श्री राम मंदिर सहित अन्य जगहों भजन कीर्तन का आयोजन होगा। घरों व दुकानों पर दीपमाली के लिए बाजारों में दीपक, मोमबत्ती की बिक्री भी पूरे जोरों पर चल रही है।
अब हो रही दीवाली के समय में बचे दीयों की बिक्री अब हो रही
दीवाली के समय में बचे दीयों की बिक्री अब हो रही है। बेशक सर्दी के मौसम में कुम्हारों द्वारा अब नए दीपक नहीं बनाए जा रहे हैं, लेकिन दीवाली के समय के स्टाक को अब दोबारा बाजार में उतारा गया है। हलवाइयों को मिल रहे लड्डू बनाने के आर्डरउधर, श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समागम के मद्देनजर जश्न के माहौल में वितरित करने के लिए हलवाईयों को लड्डू के खास तौर पर आर्डर मिल रहे हैं।
पैकिंग की व्यवस्था
हलवाई सुरिंदर सिंगला, प्रवीण कुमार, बाबा जी ने कहा कि कई-कई क्विंटल लड्डू के ऑर्डर मिल चुके हैं व लगातार ऑर्डर आ रहे हैं। दो-दो लड्डू की पैकिंग करने की व्यवस्था कर ली गई है, वहीं यह लड्डू लोगों के घरों तक पहुंचाने का कार्य रामभक्तों द्वारा किया जाएगा।
सुनाम में निकाली जाएगी शोभायात्रा उधर, सुनाम में श्री बालाजी ट्रस्ट के सदस्य गौरव जनालिया ने बताया कि 22 जनवरी को सुबह 10 बजे विशाल शोभायात्रा श्री सीतासर मंदिर से आरंभ होगी। सीतासर मंदिर से चलकर चौहट्टा बाजार, माता मोदी चौंक, अग्रसेन चौंक, पुरानी अनाज मंडी, पीरा वाला गेट, सिनेमा चौक, चौहट्टा बाजार से होते हुए वापस सीतासर मंदिर में पहुंचेगी।
500 वर्षों की कड़ी मेहनत
हर घर में घी के पांच दीपक जलाने की अपील उन्होंने शहर निवासियों से अपील की कि 500 वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है। सभी अपने घरों, दुकानों में दीपमाला करें व कम से कम 5 घी के दीपक जलाएं। उन्होंने कहा कि अपने आस पास किसी भी मंदिर में जाकर राम भगतों के साथ मिलकर रात्रि को भजन संकीर्तन करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।