Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Mandir: रामलला प्राण प्रतिष्‍ठा के दिन पंजाब में सुरक्षा के होंगे चौकस इंतजाम, हर गतिविधि पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर

    Ram Mandir रामलला प्राण प्रतिष्‍ठा के दिन पंजाब में कड़ी सुरक्षा रहेगी। सार्वजनिक स्थल जैसे रेलवे स्टेशन बस स्टैंड प्रमुख बाजारो और बड़े मंदिरों में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है जो संदिग्ध लोगों पर नजर रखे हुए है। वहीं शहर के विभिन्न होटलों व गेस्ट हाउस में भी पुलिस लगातार औचक निरीक्षण कर रही है। वहां ठहरे हुए लोगों के रिकॉर्ड की जांच भी की जा रही है।

    By Nitin Singla Edited By: Himani Sharma Updated: Sun, 21 Jan 2024 04:45 PM (IST)
    Hero Image
    हर गतिविधि पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान को लेकर जिले में होने वाले आयोजनों और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर पुलिस अलर्ट पर है। इसके लिए पूरे बठिंडा जिले में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सार्वजनिक स्थल जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, प्रमुख बाजारो और बड़े मंदिरों में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है, जो संदिग्ध लोगों पर नजर रखे हुए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस लगातार कर रही औचक निरीक्षण

    वहीं शहर के विभिन्न होटलों व गेस्ट हाउस में भी पुलिस लगातार औचक निरीक्षण कर रही है। वहां ठहरे हुए लोगों के रिकॉर्ड की जांच भी की जा रही है। संदेह होने पर पुलिस होटलों व गेस्ट हाउस में ठहरने वाले संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ कर रही है।

    गौरतलब है कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलाला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बठिंडा जिले में उत्सव जैसा माहौल है। विभिन्न मोहल्लों, बाजारों व मंदिरों में इस दिन विशेष कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। ऐसे में एहतियात के तौर पर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कर रखे हैं।

    यह भी पढ़ें: पूर्व मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ के घर विजिलेंस ने दी दबिश, बनाए महल की हुई पैमाइश; आय से अधिक संपत्ति का है मामला

    संदिग्‍ध गतिविधि आए नजर तो तुरंत करें पुलिस को सूचित

    शहर में पुलिस ने रात में गश्त करने के साथ नाके भी लगा रखे हैं, ताकि कोई संदिग्ध इलाकों में घुसकर किसी वारदात को अंजाम देकर सांप्रदायिक सौहार्द न बिगाड़ सके। एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह को ध्यान में रखते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों व सभी थाना प्रभारियों के साथ पीसीआर कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे सुरक्षा को लेकर अलर्ट पर रहें और इस दौरान अपने स्टेशनों को छोड़कर बाहर नहीं जाएं।

    उन्होंने होटलों में रुकने वालों की नियमित जांच करने के साथ समारोहों में भीड़ नियंत्रण व यातायात प्रबंधन पर भी रणनीति बनाने पर जोर दिया। जब तक सभी समारोह शांतिपूर्वक संपन्न नहीं हो जाते, तब सभी पुलिस अधिकारी व कर्मी पूरी तरह अलर्ट रहेंगे। उन्होंने लोगों को भी जागरूक किया जाना चाहिए कि यदि उनको कहीं कोई संदिग्ध दिखे या संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।

    सुरक्षा को लेकर चौकस प्रबंध

    प्राण प्रतिष्ठा समरोह को लेकर सुरक्षा के चौकस प्रबंध किए गए है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार शहर के आसपास के इलाकों में इस दिन 1500 से ज्यादा पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही हर मंदिर के बाहर भी पुलिस कर्मियों की एक-एक टीमें तैनात रहेंगी।

    यह भी पढ़ें: याकूत की मजार: यहां हर भूले-भटके आशिक को मिलता है उसका महबूब, हर धर्म-मजहब के लोग प्यार पाने के लिए नवाते हैं शीश

    पुलिस की टीम सीसीटीबी के जरिए भी शहर के हर गतिविधि पर अपना नजर रखेगी। एसएसपी ने थानों को भी अलर्ट रहने का आदेश दिया है। एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था की चौकस तैयारी रखने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा सादे लिबास में भी पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी। 22 जनवरी के तीन दिन बाद ही 26 जनवरी यानी गंणतत्र दिवस है।