Move to Jagran APP

'राममय फाजिल्का'! 65 किलो फूलों से सजा हनुमान मंदिर, एक क्विंटल लड्डुओं का लगेगा भोग; राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का होगा लाइव प्रसारण

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha अयोध्या में रामलला के आगमन के इंतजार की घड़ियां खत्म हो गईं। इसी के चलते फाजिल्का के श्री हनुमान मंदिर के अंदर रंग बिरंगे फूलों के साथ श्रीराम दरबार सजाया गया है। इस मंदिर की सजावट के लिए लगभग 65 किलो फूलों का इस्तेमाल किया गया है जबकि आयोजन के दौरान भक्तों की मदद से एक क्विंटल लड्डुओं का भोग श्रीराम जी को लगाया जाएगा।

By mohit Kumar Edited By: Preeti Gupta Published: Sun, 21 Jan 2024 03:36 PM (IST)Updated: Sun, 21 Jan 2024 03:36 PM (IST)
65 किलो फूलों से सजा हनुमान मंदिर, एक क्विंटल लड्डुओं का लगेगा भोग

जागरण संवाददाता, फाजिल्का। Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में रामलला के आगमन के इंतजार की घड़ियां आज खत्म हो गई हैं। वैसे तो हर कोई अयोध्या में पहुंचकर इस क्षण का साक्षी बनना चाहता है, लेकिन वहां आयोजन बड़ा होने के चलते फाजिल्का के विभिन्न मंदिरों में एलईडी के जरिए लाइव कार्यक्रम दिखाने के लिए पूर्ण तौर पर तैयारियां की गई हैं।

loksabha election banner

65 किलो फूलों से सजाया गया मंदिर 

फाजिल्का के सबसे बड़े मंदिरों में शामिल सिद्ध श्री हनुमान मंदिर को भी रंग बिंरगी रोशनियों के साथ सजाया गया है। इस मंदिर की सजावट के लिए लगभग 65 किलो फूलों का इस्तेमाल किया गया है, जबकि आयोजन के दौरान भक्तों की मदद से एक क्विंटल लड्डुओं का भोग श्रीराम जी को लगाया जाएगा।

प्राण प्रतिष्ठा का होगा लाइव कार्यक्रम

मंदिर कमेटी के महासचिव हरीश ठकराल काली ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में मंदिर प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को सुबह चाय का लंगर लगाया जाएगा। जिसके उपरांत प्रात: 11 बजे से 01 बजे तक मंदिर प्रांगण में बड़ी स्क्रीन से अयोध्या में राम लला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का लाईव समारोह दिखाया जाएगा।

यह भी पढ़ें- बठिंडा जेल में शिफ्ट हुआ गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया व साथी, लॉरेंस से बताया जान का खतरा; डीजीपी को भी लीगल नोटिस जारी

मंदिर में दोपहर 1 बजे होगी भव्य आरती

दोपहर 1 बजे भव्य आरती होगी। आरती उपरांत खुला भंडारा वितरित किया जाएगा। इस दौरान रात्रि आठ बजे से साढ़े 11 बजे तक विशाल भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें श्री गंगानगर से भजन गायिका रशिमी अरोड़ा पहुंचकर प्रभु श्री राम नाम का गुणगान करेंगी।

मंदिर में जलाए जाएंगे 1011 दीप

उन्होंने बताया कि मंदिर में एक हजार से लेकर दो हजार तक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। उन्होंने बताया कि मंदिर में आयोजन के उपरांत सायं के समय न्यू मोबाइल यूनियन द्वारा दीपमाला की जाएगी। जबकि श्रद्धालुओं के साथ मिलाकर कुल 1011 दीप जलाए जाएंगे। इसके अलावा आतिशबाजी का नजारा भी देखने योग्य होगा।

यह भी पढ़ें-  क्या लोकसभा चुनाव के लिए होगा AAP और कांग्रेस में गठबंधन? पंजाब आ रहे मल्लिकार्जुन खरगे, पहली बार होगा कांग्रेस का प्रदेशस्तर कनवेंशन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.