Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kisan Andolan: खनौरी बॉर्डर पर 10 महीने से प्रदर्शन कर रहे किसान की मौत, डल्लेवाल की भी हालत नाजुक

    Updated: Sun, 12 Jan 2025 03:10 PM (IST)

    खनौरी बॉर्डर पर 10 महीने से किसान आंदोलन में डटे 80 वर्षीय किसान जग्गा सिंह का निधन हो गया। अधरंग का दौरा पड़ने के बाद उन्हें राजिंदरा अस्पताल पटियाला में भर्ती कराया गया था। किसान नेता लखविंदर सिंह औलख ने बताया कि किसान आंदोलन के दौरान कई किसानों की मौत हो चुकी है। जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत भी नाजुक बनी हुई है।

    Hero Image
    खनौरी बॉर्डर पर 80 वर्षीय किसान जग्गा सिंह की हुई मौत

    संवाद सूत्र, खनौरी (संगरूर)। खनौरी बॉर्डर पर लगे किसान मोर्चे (Kisan Andolan) दौरान अधरंग का दौरा पड़ने से बीमार हुए किसान की शनिवार रात्रि राजिंदरा अस्पताल पटियाला में इलाज दौरान मौत हो गई। मृतक किसान 80 वर्षीय जग्गा सिंह पुत्र दरबार सिंह निवासी गोदारा बाजाखाना जिला फरीदकोट के पार्थिव शरीर को खनौरी बॉर्डर पर लाया जाएगा, जिसके बाद उनके गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 महीने से कर रहे थे प्रदर्शन

    जानकारी देते हुए किसान नेता लखविंदर सिंह औलख ने बताया कि उक्त किसान जग्गा सिंह पिछले करीब 10 महीने से लगातार खनौरी बॉर्डर पर किसानों के चल रहे मोर्चे पर डटा हुए थे।

    पिछले दिनों का अधरंग का दौरा पड़ने पर उसकी हालत बेहद गंभीर हो गई थी, जिसे यहां मौजूद डॉक्टरों की टीम द्वारा चेकअप करने उपरांत राजिंदरा अस्पताल पटियाला में भर्ती करवाया गया था। इलाज चलने के उपरांत शनिवार रात को उक्त किसान की मौत हो गई।

    यह भी पढ़ें- Farmers Protest: दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही डल्लेवाल की सेहत, रिपोर्ट में सामने आए डरा देने वाले संकेत

    किसान आंदोलन के जा चुकी है कई जानें

    उन्होंने कहा कि मृतक किसान के पांच लड़के व एक लड़की है। उन्होंने बताया कि पिछले 11 महीने से बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन दौरान कई किसानों की मौत हो चुकी है।

    शंभु बॉर्डर पर दो किसान आत्महत्या कर चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद के राज्य व केंद्र सरकार की कुंभकरनी नींद नहीं खुली है। इससे पहले दिल्ली आंदोलन दौरान भी 700 से अधिक किसान अपनी जान गवां चुके हैं, लेकिन अभी तक इन किसानों के परिवारों को मुआवजा, सरकारी नौकरी व कर्ज माफी नहीं हुई है।

    जगजीत सिंह डल्लेवाल की भी हालत नाजुक

    किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। ऐसे में संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) गैर-राजनीतिक ने शुक्रवार को खनौरी में दूसरे गुट राजनीतिक की ओर से सौंपे गए एकता प्रस्ताव पर शनिवार को चर्चा की।

    इस दौरान एसकेएम (गैर राजनीतिक) ने एकता प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत के मद्देनजर जल्द बैठक करने की अपील दूसरे गुट से की। एसकेएम गैर-राजनीतिक की ओर से इस संबंध में दूसरे गुट को पत्र भी लिखा गया है।

    माना जा रहा है कि अगले एक-दो दिन में खनौरी बॉर्डर पर दोनों गुटों की बैठक हो सकती है। इसमें केंद्र सरकार के खिलाफ संयुक्त रणनीति बनाई जाएगी।

    यह भी पढ़ें- तरनतारन में बाइक सवारों ने आढ़ती को मारी गोली, आतंकी लखबीर हरिके का हाथ या निजी रंजिश? पुलिस कर रही है जांच