तरनतारन में बाइक सवारों ने आढ़ती को मारी गोली, आतंकी लखबीर हरिके का हाथ या निजी रंजिश? पुलिस कर रही है जांच
तरनतारन में एक व्यापारी को आढ़ती को बाइक सवारों ने गोली मारकर घायल कर दिया। घायल राम गोपाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि इस हमले के पीछे विदेश में बैठे आतंकी लखबीर सिंह हरिके का हाथ हो सकता है। घायल राम गोपाल लखबीर सिंह हरिके का पड़ोसी है।

जागरण संवाददाता, तरनतारन। विदेश में बैठकर पंजाब व अन्य राज्यों में आतंकी वारदातों को अंजाम दिलवा रहे लखबीर सिंह हरिके के पड़ोसी आढ़ती राम गोपाल को बाइक सवारों ने गोलियां मारकर घायल कर दिया। उनको गंभीर हालत में तरनतारन के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
आरोपितों ने दागी चार गोलियां
जम्मू-कश्मीर-राजस्थान राष्ट्रीय मार्ग स्थित कस्बा हरिके पत्तन निवासी आढ़ती राम गोपाल रविवार की सुबह अपने घर के साथ बनी आढ़त के बाहर बैठे थे। बाइक सवार दो लोग आए व गोलियां चलानी शुरु कर दीं। आरोपितों ने पिस्टल से चार गोलियां दागीं। आढ़ती राम गोपाल के कंधे पर एक गोली लगी।
उनके चचेरे भाई अजय कुमार चीनू ने बताया कि उन्हें गंभीर हालत में गुरु नानक देव सुपर स्पेशलिटी अस्पताल तरनतारन में दाखिल करवाया गया। घटना का पता चलते ही एसपी (आई) अजयराज सिंह, डीएसपी (आई) रजिंदर सिंह मिनहास, डीएसपी पट्टी गुरकृपाल सिंह, थाना हरिके पत्तन के प्रभारी रंजीत सिंह मौके पर पहुंचे। इलाके में नाकाबंदी करवाई गई, लेकिन आरोपितों का सुराग नहीं मिला।
लखबीर का हाथ या निजी रंजिश
आतंकी लखबीर सिंह हरिके द्वारा मोहाली स्थित पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग के हेडक्वाटर, थाना सरहाली पर आरपीजी हमला करवाया गया था। इसके अलावा लखबीर हरिके के खिलाफ पंजाब भर में तीन दर्जन के करीब आपराधिक केस दर्ज हैं।
पट्टी, हरिके पत्तन, तरनतारन, अमृतसर के व्यापारियों को धमकाकर उनसे रंगदारी वसूली जा रही है। रंगदारी न देने पर शूटरों को भेजकर गोलियां चलवाई जाती हैं। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आढ़ती राम गोपाल पर हमला करने के पीछे आतंकी लखबीर का हाथ है या यह वारदात किसी रंजिश का नतीजा है।
एसपी (आई) अजयराज सिंह का कहना है कि पुलिस विभिन्न पहलूओं पर जांच कर रही है। घटना स्थल के पास वाले मोबाइल टावर से डंप उठाने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों को कहा जा चुका है। फिलहाल अज्ञात आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर अगलेरी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- पूरी रात नहीं सोया, इंतजार किया और दोस्तों को मार दी गोली; जालंधर में हुए डबल मर्डर का चौंकाने वाला खुलासा
शिवसेना नेता ने खुद के घर पर चलवाई थी गोलियां
पुलिस सुरक्षा लेने के लिए अपने ही घर पर गोलियां चलवाने वाले शिवसेना बाल ठाकरे के प्रदेश उपाध्यक्ष अश्वनी कुमार कुकू को तरनतारन की थाना सिटी की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके साथ पार्टी नेता अवनजीत बेदी भी पुलिस की गिरफ्त में आए हैं।
एसपी अभिमन्यु राणा ने बताया कि अश्विनी कुमार कुक्कू पुलिस को शिकायत कर बताया था कि वीरवार को अज्ञात लोगों ने उसके घर पर गोलियां चलाई हैं। उन्हें लंबे समय से जान से मारने की धमकी भी मिल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।