Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूरी रात नहीं सोया, इंतजार किया और दोस्तों को मार दी गोली; जालंधर में हुए डबल मर्डर का चौंकाने वाला खुलासा

    Updated: Sun, 12 Jan 2025 10:48 AM (IST)

    जालंधर के शहीद उधम सिंह नगर में दोस्तों की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आरोपी मनी मिठापुरिया ने पुलिस रिमांड के दौरान बताया कि शिवम और विनय उसे लगातार तंग करते थे। पैसों की बांट में भी उसे पीछे रखा जाता था। घटना वाले दिन शराब पीने के बाद भी उसे नीचा दिखाया गया। पुलिस अब हथियार देने वालों की तलाश में जुटी है।

    Hero Image
    शहीद उधम सिंह नगर में हुए दोहरे हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, जालंधर। लम्मा पिंड के साथ लगते शहीद उधम सिंह नगर में 4 जनवरी को सो रहे दोस्तों की गोलियां मारकर हत्या करने वाले मनी मिठापुरिया ने पुलिस रिमांड के दौरान बताया शिवम और विनय ने उसे काफी तंग किया था। पैसों की बांट को लेकर भी उसे पीछे ही रखते थे। वहीं हर बात पर कटाक्ष करते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना वाले दिन उन्होंने मिलाकर शराब पी। हरजिंदर के घर गए, वहां पर भी शिवम और विनय उसे नीचा दिखाने लगे। उसका हिस्सा भी नहीं देते थे। जिसके चलते उसके मन में आ गया था कि वह बदला लेकर रहेगा। विनय और शिवम तो सो गए लेकिन उसे नींद नहीं आई।

    15 दिसंबर को भी की थी फायरिंग

    मनी ने बताया कि सारी रात जागता रहा और जब दोनों सो गए तो दोनों की गोलियां मार कर हत्या कर दी। उसने बताया कि 15 दिसंबर को मोता सिंह नगर में शिवम और विनय जो हनी और करन पर फायरिंग की थी।

    वह भी पंचम की दुश्मनी के चलते की थी। मास्टरमाइंड फोलड़ीवाल निवासी जोगा सिंह अमेरिका में बैठा है और उसने गुरविंदर बाबा पर हुए हमले का बदला लेने के लिए फायरिंग करवाई थी।

    पुलिस ने मनी को नोएडा से किया गिरफ्तार

    अब इस मामले में पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि मनी को हथियार किसने दिए थे। 4 जनवरी को शहीद उधम सिंह नगर के पास मनघ ने अपने दो दोस्तों शिवम और विनय तिवारी की गोलियां मार कर हत्या कर दी थी।

    इसके बाद वह अपने एक और साथी हरजिंदर, जिसके घर में सभी ठहरे थे, को पिस्तौल दिखाकर वहां से फरार हो गया। मंगलवार को पुलिस ने नोएडा से मनी को गिरफ्तार कर लिया था।

    यह भी पढ़ें- मुक्तसर साहिब में लॉरेंस गैंग के गुर्गों से पुलिस की मुठभेड़, पकड़ने के लिए यूं बिछाया था जाल; तीन गिरफ्तार

    बेदर्द लुटेरे... पहले पीटा, फिर लूटा और नहर में फेंका

    वहीं, जालंधर में लगातार वारदातें कर रहे लुटेरे बेदर्द और बेरहम हो चुके हैं। रोजाना कहीं ना कहीं लूटपाट हो रही है। शुक्रवार रात को डीएवी कालेज के पास लुटेरों ने काम से लौट रहे एक दिहाड़ीदार को रोक पहले पीटा और फिर उससे 15 हजार रुपये छीन लिए। बाद में नहर में धक्का देकर फरार हो गए।

    पीड़ित की चीखें सुनकर राहगीरों ने उसे बाहर निकाला और इलाज के लिए ले गए। पीड़ित ने बताया कि लुटेरों ने उसके सिर पर किसी तीखी चीज से वार किया और रुपये छीन लिए। लुटेरों ने मुंह ढके हुए थे। वारदात के समय सड़क से कोई नहीं निकल रहा था। बाद में लुटेरे डीएवी कॉलेज की तरफ फरार हो गए।

    यह भी पढ़ें- पोस्टमार्टम: विधायक गोगी के दाईं कनपटी से लगी गोली, बाएं से निकली; सफाई के दौरान चली थी पिस्टल