Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोस्टमार्टम: विधायक गोगी के दाईं कनपटी से लगी गोली, बाएं से निकली; सफाई के दौरान चली थी पिस्टल

    Updated: Sun, 12 Jan 2025 07:57 AM (IST)

    विधानसभा हलका वेस्ट से आप के विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से हुई मौत के बाद शनिवार को डाक्टरों के बोर्ड ने उनके शव का पोस्टमार्टम किया जिसमें यह तो स्पष्ट हो गया कि उनकी मौत ब्रेन में गोली लगने की वजह से हुई है लेकिन गोली किन हालात में लगी और कैसे लगी? इन सवालों के जवाब पुलिस अभी ढूंढ रही है।

    Hero Image
    विधायक गोगी के दाईं कनपटी से लगी गोली, बाएं से निकली (फाइल फोटो)

     जागरण संवाददाता, लुधियाना। विधानसभा हलका वेस्ट से आप के विधायक गुरप्रीत गोगी की गोली लगने से हुई मौत के बाद शनिवार को डाक्टरों के बोर्ड ने उनके शव का पोस्टमार्टम किया, जिसमें यह तो स्पष्ट हो गया कि उनकी मौत ब्रेन में गोली लगने की वजह से हुई है, लेकिन गोली किन हालात में लगी और कैसे लगी?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस कर रही जांच

    इन सवालों के जवाब पुलिस अभी ढूंढ रही है। हालांकि इस घटना को लेकर अलग-अलग तरह की चर्चाएं हैं। कोई इसे घरेलू विवाद तो कोई संदिग्ध बता रहा है। लेकिन जांच कर रहे पुलिस अधिकारी घरेलू विवाद होने की बात को सिरे से नकार रहे हैं। उन्हें अब पोस्टमार्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है। इसके बाद गोगी की मौत का राज खुल पाएगा। पुलिस इसे पिस्टल की सफाई के दौरान हुआ हादसा बता रही है।

    प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट को गुप्त रखा गया

    विभागीय सूत्र बताते हैं कि पोस्टमार्टम के बाद यह बात सामने आई है कि गुरप्रीत गोगी के सिर में एक ही गोली लगी थी। जो दाईं कान के ऊपर कनपटी में लगी और बाई तरफ से बाहर निकल गई। पोस्टमार्टम करने वाली डाक्टरों की टीम ने विसरा लेकर जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भेज दिया है। प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट को गुप्त रखा गया है और सील बंद करके पुलिस के हवाले किया गया है।

    पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा विधायक गुरप्रीत गोगी की मौत के बाद पांच डाक्टरों के बोर्ड ने उनके शव का पोस्टमार्टम किया। टीम में डा. दमन जीत सिंह (ईएनटी स्पेशलिस्ट), डा. गुरिंदर कक्कड़ (फारेंसिक स्पेशलिस्ट), डा. सौरभ सिंगला (आर्थो स्पेशलिस्ट), डा. अंकुर उप्पल ( सर्जरी स्पेशलिस्ट), डा. सुमीता नरूला (ईएमओ) शामिल रहे।

    पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया

    पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया है। स्वजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। गोगी के कमरे से मिले सामान की जांच कर रही फोरेंसिक टीम फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम शुक्रवार रात को ही गोगी के घर पहुंच गई थी। जिसने कमरे को सील कर दिया।

    पुलिस द्वारा गोगी के कमरे में रखे गिलास, पिस्टल, ब्लड, बैडशीट और कुछ अन्य सामान को अपने कब्जे में ले लिया। यहां तक की कमरे में किन किन के जूतों के निशान हैं, उनके सेंपल भी उठाए गए हैं। फिलहाल इन सभी सेंपल्स की जांच फारेंसिक टीम कर रही है, जोकि जल्द अधिकारियों को इसकी रिपोर्ट सबमिट करेगी।

    कुछ ऐसे सवाल जिनके जवाब नहीं?

    पुलिस का कहना है कि पिस्टल की सफाई के दौरान गोली चली है, जिससे गोगी की मौत हो गई। लेकिन बता दें कि किसी समय में गोगी के पास गनहाउस हुआ करता था और उसका लाइसेंस उनके पास था। ऐसे में उन्हें अच्छी तरह से पता था कि पिस्टल की सफाई कैसे और खुद से कितनी दूर रखकर की जाती है, फिर गोली सीधे कनपटी पर कैसे लगी?

    गोगी शुक्रवार की रात करीब 10 बजे लोहड़ी के एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर आए थे। घर आकर उन्होंने ड्रिंक लिया और खाना भी खाया। फिर करीब 11.10 बजे उन्हें गोली लग गई। इस एक घंटे के दौरान ऐसा क्या हुआ कि गोगी की गोली लगने से मौत हो गई?

    इसके बारे में न तो परिवार को पता है और न ही उनके पीए को, जिससे वह 9.30 बजे फोन पर शनिवार के कार्यक्रमों की चर्चा कर रहे थे। अकसर सुसाइड के मामलों में बनती है ऐसी पोजिशन जिस तरह से गोगी को गली लगी और वो बेड पर गिरे थे एक्सपर्ट्स की मानें तो ऐसे हालात सुसाइड के मामलों में होता है। क्योंकि गोली दाईं तरफ से चली थी और बाईं तरफ से निकल गई। गोगी सारे काम दाएं हाथ से करते थे। लिहाजा पुलिस की जांच इस एंगल पर भी चल रही है। लेकिन पुलिस ने अभी तक सुसाइड जैसी कोई भी पुष्टि नहीं की है।

    परिवार, नौकरों और गनमैनों से हुए सवाल-जवाब

    विभागीय सूत्र बताते हैं कि इस घटना के बाद पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने गोगी के पारिवारिक मेंबर्स, नौकरों और गनमैनों से कई सवाल-जवाब किए। क्योंकि पुलिस इस मामले की सच्चाई तक पहुंचना चाहती है कि आखिरकार गोगी को गोली किन हालातों में लगी।

    फोरेंसिक और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हमारी जांच आगे बढ़ेगी। फिलहाल ये एक्सीडेंटल डेथ है, जोकि पिस्टल की सफाई के दौरान चली गोली से हो गई। हमें विधायक गोगी की मौत का दुख है। -जसकिरनजीत सिंह तेजा, डीसीपी

    यह भी पढ़ें- कौन थे AAP विधायक गुरप्रीत गोगी? गोली लगने से हुई मौत, पत्नी-बेटे से हुआ था विवाद