Farmers Protest: दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही डल्लेवाल की सेहत, रिपोर्ट में सामने आए डरा देने वाले संकेत
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत लगातार बिगड़ रही है। ऐसे में संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के गैर-राजनीतिक गुट ने दूसरे गुट से जल्द बैठक करने की अपील की है। एसकेएम ने एकता प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए कहा है कि डल्लेवाल की नाजुक सेहत को देखते हुए बैठक जल्द होनी चाहिए। अगले एक-दो दिन में खनौरी बॉर्डर पर दोनों गुटों की बैठक हो सकती है।

जागरण संवाददाता, संगरूर। Farmers Protest: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। ऐसे में संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) गैर-राजनीतिक ने शुक्रवार को खनौरी में दूसरे गुट राजनीतिक की ओर से सौंपे गए एकता प्रस्ताव पर शनिवार को चर्चा की।
इस दौरान एसकेएम (गैर राजनीतिक) ने एकता प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत के मद्देनजर जल्द बैठक करने की अपील दूसरे गुट से की।
एसकेएम गैर-राजनीतिक की ओर से इस संबंध में दूसरे गुट को पत्र भी लिखा गया है। माना जा रहा है कि अगले एक-दो दिन में खनौरी बॉर्डर पर दोनों गुटों की बैठक हो सकती है। इसमें केंद्र सरकार के खिलाफ संयुक्त रणनीति बनाई जाएगी।
क्या बोले भाकियू नेता?
खनौरी में शनिवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाकियू सिद्धूपुर के नेता सुखजीत सिंह हरदोझंडे, हरियाणा के किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़, लखविंदर सिंह औलख व इंद्रजीत सिंह कोटबुढ़ा ने दूसरे गुट को पत्र भेजने की पुष्टि की।
उन्होंने कहा कि दूसरे गुट ने 15 जनवरी को पटियाला में बैठक रखी गई है, लेकिन डल्लेवाल की पल-पल नाजुक होती सेहत के मद्देनजर हमने यह बैठक जल्द करने को कहा है।
उन्होंने कहा कि आज तेलंगाना के खम्मन में डल्लेवाल के आमरण अनशन के समर्थन में किसानों ने 12 घंटे की सांकेतिक भूख हड़ताल की है। 12 जनवरी को हरियाणा के हिसार से किसानों का एक बड़ा जत्था डल्लेवाल के समर्थन में खनौरी आएगा।
यह भी पढ़ें- 'डल्लेवाल को लेकर अनहोनी का इंतजार', किसान आंदोलन पर अनिल विज ने तोड़ी चुप्पी; पंजाब सरकार पर भड़के
डल्लेवाल की मेडिकल रिपोर्ट की सार्वजनिक
डल्लेवाल की मेडिकल रिपोर्ट सार्वजनिक करते हुए अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि डल्लेवाल की हालत दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट में उनके शरीर में कीटोन का स्तर 6.53 आया है जो साधारण हालात में 0.02-0.27 के बीच में होना चाहिए।
यूरिक एसिड 11.64 है जो 3.50-7.20 के बीच में होना चाहिए। टोटल प्रोटीन भी सामान्य से काफी कम है। लिवर व किडनी पैनल, सीरम रिपोर्ट का रिजल्ट 1.67 है जो साधारण हालात में 1.00 से कम होना चाहिए। बताते चबता दें कि न्यूनतम समर्थन मूल्य सहित किसानों की 13 मांगों को लेकर जगजीत सिंह डल्लेवाल खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।