'डल्लेवाल को लेकर अनहोनी का इंतजार', किसान आंदोलन पर अनिल विज ने तोड़ी चुप्पी; पंजाब सरकार पर भड़के
हरियाणा के मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने किसान आंदोलन को लेकर आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है। उनका कहना है कि आप सरकार किसानों के मुद्दे पर गंभीर नहीं है और अनहोनी का इंतजार कर रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में किसानों को लेकर चीख-चीख कर बात करने वाली आप ने आज तक धरने पर बैठे किसानों के पास जाकर उनका हाल भी नहीं पूछा है।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने किसान आंदोलन को लेकर आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि खनौरी और शंभू बार्डर पर जो किसान बैठे हैं, वह पंजाब की धरती पर हैं। वहां आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार है।
अनहोनी का इंतजार कर रही है AAP सरकार
अनिल विज ने कहा कि किसानों को लेकर दिल्ली में चीख-चीख कर बात करने वाली आप के किसी नेता और मुख्यमंत्री ने आज तक धरने पर बैठे किसानों के पास जाकर उनका हाल नहीं पूछा है।
यह भी पढ़ें- 'किसानों की मांग पूरी तरह जायज, बॉर्डर पर क्यों रोका? सरकार जल्द से जल्द खत्म कराए अनशन'; भूपेंद्र हुड्डा का बयान
लगता है कि अनशन पर बैठे डल्लेवाल को लेकर आप किसी अनहोनी का इंतजार कर रही है, ताकि उसे सारे देश में भुनाया जा सके।
किसानों के मुद्दे पर गंभीर नहीं है पंजाब सरकार: विज
बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात में परिवहन क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के बाद मीडिया से बातचीत में विज ने कहा कि पंजाब सरकार किसानों के मुद्दे पर गंभीर नहीं है।
नितिन गडकरी के साथ मुलाकात करते अनिल विज।
उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने किसानों से बातचीत के लिए एक समिति बनाई हुई है और कुछ आदेश भी दिए हुए हैं, लेकिन पंजाब सरकार इन पर अमल करने को तैयार नहीं है।
'दिल्ली में भाजपा की होगी जीत'
वहीं, दिल्ली में विधानसभा चुनाव पर बात करते हुए विज ने दावा किया कि दिल्ली में भाजपा की विजय होगी। हमने (हरियाणा भाजपा) अश्वमेध यज्ञ का घोड़ा सारे देश के लिए छोड़ दिया है।
यह जहां-जहां जाएगा, वहां पार्टी की विजय होगी। हरियाणा में हमने भाजपा की विजय पताका फहराकर शंखनाद कर दिया है। इसके बाद महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे सबके सामने हैं।
शीश महल के मुद्दे पर क्या बोले विज?
शीश महल से जुड़े सवाल पर विज ने कहा कि इस शीश महल को आप नेताओं ने अपने रहन-सहन के तरीके को बताने के लिए बनाया है। यह शीश महल दिल्ली में आम आदमी पार्टी की कब्रगाह बनेगा।
नितिन गडकरी के साथ अनिल विज।
डल्लेवाल की हालत गंभीर, बात करने में असमर्थ
बता दें कि पंजाब में खनौरी बार्डर पर एमएसपी की कानूनी गारंटी व अन्य मांगों को लेकर आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत और बिगड़ती जा रही है।
डल्लेवाल की सेहत बेहद नाजुक हो गई है और वह बात करने में असमर्थ बताए जा रहे हैं। हालांकि, इसके बावजूद भी उन्होंने चिकित्सा सुविधा लेने से इनकार कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।